बलौदा बाजार

खाद का कृत्रिम अभाव बताकर कालाबाजारी कर रही कांग्रेस सरकार-गौरीशंकर
27-Jul-2021 8:56 PM
खाद का कृत्रिम अभाव बताकर कालाबाजारी कर रही कांग्रेस सरकार-गौरीशंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 जुलाई।
विधानसभा चुनाव में 36 झूठे वादे के साथ सत्ता में आते ही कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को चारागाह बना लिया है। कांग्रेसियों की लूट खसोट से आम जनता एवं अधिकारी कर्मचारी इनके मात्र ढाई साल के शासनकाल में परेशान हो गई है। इनके शासन में न तो किसानों के लिए खाद बीज है और न ही धान खरीदी के लिए बारदाना उपलब्ध रहता है। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले कसडोल में आयोजित विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कसडोल क्षेत्र के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने उक्त बातें कही।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों के साथ वादा खिलाफी एवं विश्वासघात करने वाली सरकार दुबारा सत्ता में नहीं लौटती । हमारी सरकार ने भी कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते दो साल की बोनस की राशि किसानों को नहीं दे पाई जिससे आक्रोश में किसानों ने सत्ता परिवर्तन तो कर दिया , लेकिन छत्तीसगढ़ की बदहाल व्यवस्था के चलते किसान ही नहीं ,युवा , महिला , बुजुर्ग सब के सब परेशान हैं । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सहकारी समितियों में आज खाद की किल्लत है जबकि व्यापारियों के गोदामों में खाद भरा हुआ है , किसानों को अधिक दर में खाद व्यापारियों से खरीदना पड़ रहा है । सरकार जान बूझकर खाद की कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही है ।

रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह के काफिले पर हुए हमले का जि़क्र करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रदेश में सत्ता पक्ष का विधायक ही सुरक्षित नहीं है उस प्रदेश की आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर खाद की कृत्रिम किल्लत उत्त्पन्न कर अपने चहेते व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है । 

कार्यक्रम को पलारी (दक्षिण) के मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र साहू , सरपंच संघ के अध्यक्ष अमित वर्मा ,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ अजय राव , विपिन बिहारी वर्मा , अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा महेश्वर , किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी , प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्याम बाई साहू, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुलोचना यादव , आदि सहित अनेक नेताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

 इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल , मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल , किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजकुमार साहू , जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा , जनपद अध्यक्ष गौरी देवी सिंह , जनपद सदस्य मेला राम साहू , सरपंच रामचन्द्र ध्रुव, महिला मोर्चा से शिला वर्मा, सीमा थवाईत, दिलहरण जायसवाल , भरत दास मानिकपुरी , अटल संत राम वर्मा,  गणेश साहू भाजयुमो, पार्षद गुनिराम साहू, विनोद बंजारे, रूपचंद साहू, पलारी से सेवक राम वर्मा, अमित वर्मा, धीरज मिश्रा, लवन से अखिलेश मिश्र केशव, विजय यादव, प्रशांत यादव, अनुपम बाजपेयी, रामकुमार साहू आदि सहित पूरे कसडोल विधानसभा के चारो मंडल से भारी संख्या में किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व शहीद संत राम साहू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । सभा के अंत में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं किसानों ने राज्यपाल के नाम कसडोल एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।ज्ज्
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news