छत्तीसगढ़ » बेमेतरा
बेमेतरा, 27 जून। क्षेत्र में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति बेमेतरा के परिसर में डोम शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किया गया है जिसके के लिए सतनामी समाज बेमेतरा के द्वारा क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। समाज के लोगों ने बताया कि इससे बेमेतरा क्षेत्र में सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा।
आभार व्यक्त करने वालों में समाज के वरिष्ठ टीआर जनार्दन,कार्यकारी अध्यक्ष आगरदास डेहरे, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद जोशी, डॉ विजय कुर्रे, कोषाध्यक्ष निर्जल कुमार डिंडोरे, सचिव खेमसिंह बारले, निरंजन कुमार डेहरे,खेलावन जांगड़े, जी एल खुटियारे व अन्य लोग शामिल रहे।
पंप खराब होने से पैदा हुई समस्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जून। सिघोरी वार्ड के गौरवपथ मार्ग के आसपास के रहवासी 15 दिनों से पावर पंप खराब होने की वजह से पेयजल संकट ला सामना कर रहे है। प्रभावितों ने समस्या के निराकरण नही होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
जानकारी हो कि जिला मुख्यालय के गौरवपथ मार्ग में सिघोरी वार्ड के रहवासी बीते एक पखवाड़े से पानी के कमी का सामना कर रहे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि अधहन वर्मा के घर के पास लगाया गया पावर पंप खराब है। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं हुआ है, जिसकी वजह से नगर पालिका द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध कराए गए। बारिश के दिनों में हमेशा पानी के लिए दिक्कत उठाना पड़ रहा है। इसी तरह की स्थिति का सामना वार्ड 14 और 16 के रहवासियों को उठाना पड़ रहा है। पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत ने बताया कि उसके वार्ड 16 के रहवासियों को पेयजल सप्लाई के लिए वार्ड 14 में लगे पावर पंप किया जाता है। सोमवार को मौके पर खराब पावर पम्प बदलवाकर नया लगवाया जाएगा। बहरहाल बारिश के दिनों में शहर के दो वार्ड के निवासी पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं।
टैंकर से पानी भरकर काम चला रहे
इस तरह की स्थिति का सामना आसपास के 30 से 40 घर के लोग कर रहे हैं। रहवासी शंभु साहू , रिझन वर्मा, संतु, दुकलहा, सोनी साहू समेत अनेक परिवार के लोग पानी भरने के लिए टैंकर का सहारा ले रहे हैं। मौजूद पर प्रभावितों ने बताया कि वो इस तरह की स्थिति का सामना करते-करते परेशान हो रहे हैं।
बेमेतरा, 27 जून। जिला अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र शुक्ला की नियुक्ति सर्व ब्राह्मण समाज के प्रांताध्यक्ष ललित मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया है। युवा मंच जिला अध्यक्ष पद पर सृजन दीवान को नियुक्त किया गया है। सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमनी पांडेय ने बताया कि संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर वरिष्ट पत्रकार जितेन्द्र शुक्ला को नियुक्त किया गया है। नगर के युवा नेता शिवम तिवारी को संगठन सचिव , जिला अध्यक्ष पद पर सृजन दीवान , नगर युवा मंच के अध्यक्ष पद पर प्रभात शर्मा को नियुक्त किया गया है।
लेखमनी पांडेय ने बताया कि समाज की सेवा का अवसर आप लोगो को मिला है, अवसर का लाभ उठाए और समाज की सेवा करें। नव नियुक पदाधिकारियों का मुख्य रूप से संदीप पांडेय, अनिल मिश्रा, श्रीनिवास, राजेन्द्र पांडेय , मनोज दुबे , मनोज मिश्रा , अजय मिश्रा, आशीष मिश्रा, लाला तिवारी, राहुल शर्मा ने नियुक्ति का स्वागत किया है।
तहसीलदार की भूमिका की जांच की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जून। नवागढ़ के निकट एक गांव में एक निजी कम्पनी द्वारा लगाए जा रहे सोलर पावर प्लांट के लिए किसानों के खेत में जबरन टावर लगाने पुलिस का सहारा लिए जाने से किसान व किसान नेताओं में खासी नाराजगी है और तहसीलदार की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। किसान नेता संतोष साहू ने बताया कि अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए आशियाना बनाने का सपना देखकर नगर के निकट जमीन लेने वालों किसानों को बिना किसी सूचना के उनकी खेत खोदकर टावर लगाने का काम किया जा रहा है , जिन किसानों ने सवाल किया तो उन्हें थाने का राह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमे कम्पनी प्रबंधन को नवागढ़ तहसीलदार का भरपूर सहयोग है जो उनकी भूमिका को लेकर सवाल खड़ा करता है।
नवागढ़ पुलिस द्वारा किसानों को बुलाया गया कि और पूछा गया कि टावर क्यों नहीं लगाने दे रहे हो। जब नवागढ़ पुलिस से पूछा गया कि आपकी रुचि क्यो तो चौकाने वाली यह जानकारी मिली कि तहसीलदार नवागढ़ ने पुलिस को पत्र लिखकर सहयोग करने का फरमान जारी किया है। संतोष साहू ने कहा कि टेबल के नीचे से हुए इस कार्य के लिए तहसीलदार बताए की किसानों से कम्पनी या राजस्व अमला कब मिला पत्र थाने में जो लिखे उसकी कापी उच्च अधिकारियों को कब भेजी गई, यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो जिम्मेदार कौन है, पत्र लिखकर यह साबित किया गया कि तहसील कार्यालय में सब सम्भव है।
तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आप नेता अंजोरदास घृतलहरे ने कहा कि नांदघाट के बाद नवागढ़ तहसील कार्यालय चर्चा में है नवागढ़ तहसीलदार ने कम्पनी की चिठ्ठी पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जो जिम्मेदारी निभाई है इसका जांच विधि विभाग से होना चाहिए। ग्राम रनबोड की गरीब विधवा महिला के घर के सामने परिजन अतिक्रमण कर जीना मुश्किल कर दिए है। एसडीएम नवागढ़ ने जनवरी में तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया इस पर थाने को तहसीलदार ने कब चिठ्ठी लिखी क्या अमल किया यह भी सार्वजनिक होना चाहिए अंजोरदास ने कहा कि नवागढ़ तहसीलदार मुख्यालय में नही रहते मनमानी तो पत्र से सार्वजनिक हो गया कि टेबल के नीचे वाले पत्र पहले पहुंचते है।
किसानों के साथ अन्याय
भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार किसान हितैषी होने का ढोंग रचती है नवागढ़ के आसपास किसानों के खेतों में टावर लगवाकर जमीन का मोल कम कर रही है। ऊपर से किसानों को धमकाने पुलिस का सहारा ले रही है। यह किसानों के साथ अन्याय है।
टीआई अजय सिन्हा का कहना है कि नवागढ़ तहसीलदार का पत्र आया है, जिसमे सहयोग करने को कहा गया है, इस सम्बंध में वास्तविक जानकारी लेने किसानों से सम्पर्क किया गया है।
किसानों से हुई चर्चा
एसडीएम प्रवीण तिवारी का कहना है कि नवागढ़ तहसीलदार ने पत्र की प्रति हमारे कार्यालय को सूचनार्थ नही भेजी है। जब किसानों को थाना बुलाए जाने की सूचना मिली तो किसान व कम्पनी के प्रतिनिधि को बुलाकर आमने सामने कराया गया और कहा गया है कि जब तक किसान सहमत नही होते, उन्हें वैधानिक जानकारी नहीं दी जाती तब तक ऐसा कोई काम न करें जिससे किसान नाराज हो, उभय पक्ष सहमति के बाद ही काम शुरू करे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून। विधायक आशीष छाबड़ा ने जानकारी दी है कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास हेतु दो नए स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार से प्राप्त हुई है जिसमें शहर के बच्चे प्रवेश ले सकेंगे ज्ञात हो कि बेमेतरा शहर में आज तक एक भी केंद्रीय विद्यालय अथवा अंग्रेजी माध्यम के हायर सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था नहीं थी कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही स्वामी आत्मा नंद की स्मृति में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की नीव रखी गई बेमेतरा शहर में एक ही अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किया गया। इकलौते अंग्रेजी माध्यम स्कूल होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिला मुख्यालय होने के कारण लोगों का रुझान अपने बच्चों को बेमेतरा में पढ़ाने को लेकर रहा है।
स्वामी आत्मा नंद स्मृति शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वर्तमान में लगभग 750 बच्चे अध्ययनरत थे जिनके बैठने की व्यवस्था नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था सीटें कम होने की वजह से बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिल पा रहा था आम जनता की परेशानियों को समझते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने संवेदनशील के साथ बेमेतरा विधानसभा परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी निभाते हुए राजधानी में मुख्यमंत्री निवास तथा शिक्षा मंत्री से कई दौर की बातचीत कर इस बात को मनवाने में कामयाब रहे कि बेमेतरा शहर की आवश्यकताओं को देखते हुए एक और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाए, साथ ही विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास तथा ग्रामीण अंचल में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु देवरबीजा और भीभौरी में भी स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जाए। जिस पर राज्य सरकार ने देवरबीजा मेंं स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति दी है।
विधायक आशीष छाबड़ा ने विधानसभा क्षेत्र के लिए दो नए स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन के आशीर्वाद से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र मैं शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का आगाज हुआ है देवरबीजा एवं भिभौरी में स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू के नेतृत्व में देवरबीजा सरपंच सुनीता नोहर देवांगन सहित देवरबीजा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम जनता ने विधायक कार्यालय में विधायक आशीष छाबड़ा से भेंट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
दस्तावेज जमा करने अंतिम तिथि 30 तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून। जिला बेमेतरा मुख्यालय में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बेमतरा में भी संचालित किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र छात्रावास अधीक्षक से सम्पर्क कर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा सम्पूर्ण दस्तावेज सहित 30 जून तक छात्रावास में जमा किया जा सकता है। महाविद्यालयीन छात्र परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत 15 दिवस के अंदर आवेदन जमा कर सकते है। आवश्यकतानुसार प्रवेश की समय सीमा बढ़ाया जा सकता है, छात्रावास में छात्रों को निम्नांकित सुविधाएं प्राप्त होगी निशुल्क आवास, बिजली, पानी, विशेष कोचिंग की व्यवस्था पुस्तकालय की सुविधा भोजन सहायता राशि का लाभ, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ, निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ तथा मेस की सुविधा प्रदान किया जावेगा।
जिले में अब तक 97.5 मिमी. औसत वर्षा दर्ज
बेमेतरा, 26 जून। चालू बारिश सीजन के दौरान जिले में 25जून सवेरे 8 बजे तक जिले में 97.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 135.4 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम51.5 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया तहसील मे 123.2 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 77.3 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 100.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
विधायक ने दुर्गावती चौक सहित सामाजिक भवन के लिए 5 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून। नगर बेरला में तहसील स्तरीय वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
सर्वप्रथम वीरांगना रानी दुर्गावती की शैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारभ किए। इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि आज तहसील स्तरीय धुव(गोड) आदिवासी समाज बेरला द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस का आयोजन किया गया है,वीरांगना रानी दुर्गावती हमारे देश की वो वीरांगना है,जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगलों से युद्ध कर वीरगति को प्राप्त हो गई. वे बहुत ही बहादुर और साहसी महिला थीं, मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये और नारी शक्ति का प्रतिमान बनी,रानी दुर्गावती का बलिदान महिलाओं में हमेशा साहस जगाता रहेगा,अपनी वीरता के लिए जानी जाने वाली रानी दुर्गावती का युद्ध कौशल सराहनीय था
वीरांगना के आदर्शो का अनुसरण कर उनके बताए रास्ते पर चलने की अवशयकता हैअपने पति की मृत्यु के बाद न केवल उनका राज्य संभाला बल्कि राज्य की रक्षा के लिए कई लड़ाईयां भी लड़ी. हमारे देश के इतिहास की बात की जाये तो बहादुरी और वीरता में कई राजाओं के नाम सामने आते है, लेकिन इतिहास में एक शक्सियत ऐसी भी है जोकि अपने पराक्रम के लिए जानी जाती है वे हैं रानी दुर्गावती. रानी दुर्गावती अपने पति की मृत्यु के बाद गोंडवाना राज्य की उत्तराधिकारी बनीं, और उन्होंने कई वर्षो तक गोंडवाना में शासन किया.अपनी वीरता के लिए जानी जाने वाली रानी दुर्गावती का युद्ध कौशल सराहनीय था। वहीं उनके शासन काल में मठ, मंदिर, कुएं, बाबड़ी, धर्मशाला सहित अनेक धार्मिक, सामाजिक संस्कारित कार्य हुए जो कि आज भी प्रेरणादायी हैं।रानी दुर्गावती गोंडवाना अंचल ही नहीं पूरे देश की शान थीं, उनका शौर्य आज भी अनुकरणीय और नारी शक्ति के गौरव व गरिमा का प्रतीक है,रानी दुर्गावती गढ़ मंडला शान है, रानी दुर्गावती ने राज्य और देश की आन बान शान के लिए न केवल ब्रिटिश हुकूमत और मुगलों से लोहा लिया बल्कि मुगल सेना के दांत खट्टे करके अपने शौर्य का भी उदाहरण पेश किया साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किए एवं समाज जनो के मांग अनुरूप नगर बेरला में वीरांगना रानी दुर्गावती चौक सहित सामाजिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा।
इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, राजकुमार ठाकुर जिलाअध्यक्ष ध्रुव समाज, हीरा देवलाल वर्मा, रासबिहारी कुर्रे, नवाज मो. मुंशी खान, भारतभूषण साहू, नदलाला मरकमा, प्रवीण शर्मा, राजेश दुबे, पीआर सिन्हा, मोहन हीरवानी, विजय जैन, अवधराम देवांगन,बसंत साहू, नारायण डगरे,नेहा सुराना,प्रमोद गौसेवक, प्रमोद ठाकूर,सुनील जैन, सत्यनरायन साहू,गंगाराम धीवर, रामखिलावन ध्रुव, खिलावन ध्रुव, राजू साहू, चित्ररेखा साहू, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत, विक्की, परेटू गोड आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून। समाधान महाविद्यालय बेमेतरा एवं समाधान आईटीआई में, छत्तीसगढ़ के गौरव चित्रसेन साहू जिन्होंने प्रोस्थेटिक लेग के जरिए तीन बड़े पवर्तों पर फतह हासिल कर चुके है उनका आगमन हुआ। चित्रसेन यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एलब्रुस पर भी तिरंगा लहरा चुके है। चित्रसेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी लिमंजारो और ऑस्टे्रलिया की मांउट कोजीअस्को पर भी फतह हासिल कर चुके है। इसके लिए उन्हे अनेक राष्ट्रीय पुरूस्कार से भी सम्मान्नित हुए है।
समाधान महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी चलाये जा रहे नि:शुल्क एक माह के समर कैंप के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के समस्त विद्याथिर्यों को चित्रसेन साहू ने पे्ररणादायक संदेश दिये। चित्रसेन साहू ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि अतिआत्मविश्वास एवं आत्मविश्वास की कमी दोनों से बचना चाहिए। दोनों के बीच की वास्तविकता को पहचानना चाहिए एवं हमें अपने लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करना चाहिए। आप अपनी योग्यता का आंकलन स्वयं कर सकते है एवं उसके अनुरूप आप कार्य करिये, सफलता निश्चित है। कठिन कुछ भी नहीं होता बस अपनी इच्छाशक्ति को पहचान के आगे बढ़ते रहिये। उन्होंने आगे कहा कि आप अपने देश एवं समाज के हित को सोचकर कार्य करिये क्योंकि कोई देश या समाज किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता उसके लिये हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है। कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि आपका स्वस्थ शरीर आपका सबसे अच्छा मित्र है इस कारण आप सब स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देवे। महाविद्यालय डायरेक्टर अवधेश पटेल ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले आपका स्वयं के ऊपर विश्वास होना अत्यंत आवश्यक है। यही आत्माविश्वास आपको आगे बढऩे में मदद करती है।
इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कायर्शाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें समर कैंप एवं महाविद्यालय के विद्याथिर्यों द्वारा प्रश्न पूछा गया एवं संतुष्टजनक उत्तर भी मिले जिसमें एक विद्यार्थी ने पूछा कि सफलता कि परिभाषा क्या है? चित्रसेन साहू ने कहा कि आपकी मन की प्रसन्नता एवं मन की शांति ही सफलता है। क्योंकि सफलता आपको मन की शांति से ही मिलती है।
कार्यक्रम में अतिथियों एवं विद्याथिर्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये श्री अविनाश तिवारी, संचालक एवं अध्यक्ष समाधान महाविद्यालय ने कहा कि राम सदा सेवक रूचि राखी परिवार एवं समाज की व्यवस्था बनाकर रखना है। आपको अपनी मंजिल तक जाने के लिये संघर्ष का मार्ग ही अपनाना होगा। आपको लगातार मेहनत करते रहना है जब तक कि सफलता न मिल जाये सफलता का कोई पूर्ण विराम नहीं होता है।
कार्यक्रम का समापन अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। इस कायर्क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.पन्नालाल यादव, प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, निधि तिवारी, स्वीटी मलिक, प्रज्ञा पटेल, आशा झा, प्रीति शमार्, जी.डी. मानिकपुरी, नेहा शमार्, ममता जोशी, तुकाराम जोशी, होरी लाल देवांगन, ब्रम्हेन्द्र तिवारी, विनिता अग्रवाल, सरला साहू, विनीता शर्मा आदि सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बेमेतरा, 26 जून। चालू बारिश सीजन के दौरान जिले में 25जून सवेरे 8 बजे तक जिले में 97.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 135.4 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम51.5 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया तहसील मे 123.2 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 77.3 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 100.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक
बेमेतरा, 26 जून। जिला बेमेतरा मुख्यालय में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बेमतरा में भी संचालित किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र छात्रावास अधीक्षक से सम्पर्क कर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा सम्पूर्ण दस्तावेज सहित 30 जून तक छात्रावास में जमा किया जा सकता है। महाविद्यालयीन छात्र परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत 15 दिवस के अंदर आवेदन जमा कर सकते है। आवश्यकतानुसार प्रवेश की समय सीमा बढ़ाया जा सकता है, छात्रावास में छात्रों को निम्नांकित सुविधाएं प्राप्त होगी निशुल्क आवास, बिजली, पानी, विशेष कोचिंग की व्यवस्था पुस्तकालय की सुविधा भोजन सहायता राशि का लाभ, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ, निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ तथा मेस की सुविधा प्रदान किया जावेगा।
बेमेतरा, 26 जून। 23 जून को थाना नवागढ एवं चौकी कंडरका पुलिस को मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम मुरता के त्रिपुरारी साहू अपने घर के सामने एवं ग्राम आनंदगांव का दुर्गेश टण्डन बस स्टैण्ड के पास आम जगह में सट्टा-पट्टी लिख कर खेल रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ एवं चौकी कंडरका स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें त्रिपुरारी साहू पिता केजाराम साहू (23) साकिन मुरता व दुर्गेश टण्डन पिता चंद्रिका टण्डन (24) साकिन आनंदगांव के कब्जे से नगदी रकम 2,130 रूपये एवं सट्टा-पट्टी, डांट पेन जब्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
होम डिलीवरी की दर पर गैस सिलेंडर बेचने की पुष्टि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून। नवागढ़ गैस वितरक से खाद्य विभाग ने 1967 गैस सिलेंडर जब्त किए थे। स्टॉक रिकॉर्ड संधारण में गड़बड़ी मिली थी, साथ ही जांच के हर स्तर पर गड़बड़ी मिली । स्टॉक रिकॉर्ड संधारण को लेकर कलेक्टर ने नवागढ़ के गैस वितरक सीवरिम्स इंडियन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जिसमे वितरक पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने इस कार्रवाई को नाकाफी बताया है। ऐसी स्थिति में वितरक के हौसले बुलंद हैं। अभी भी वितरक के खिलाफ कई शिकायते मिल रही है। गौरतलब हो कि कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम, 9 मार्च को जांच के लिए गैस वितरक के नवागढ़ गोदाम और कार्यालय पहुंची थी। जहां जांच दल ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई थी। कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग की ओर से जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा गया। कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर नवागढ़ गैस वितरक पर कार्रवाई की है।
कलेक्टर के आदेशानुसार सिवरिमस इंडेन गैस एजेंसी नवागढ़ का कृत्य द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय और विनिमय के प्रावधानों का उल्लंघन है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा के तहत दंडनीय है। वितरक से जप्त किया गया घरेलू गैस सिलेंडर 793 एवं खाली घरेलू गैस सिलेंडर 885 कुल 1678 गैस सिलेंडर कुल राशि 25 हजार मूल्य की सामग्री आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत 50 हज़ार जुर्माना लगाया गया है। नियमानुसार शासकीय खजाने में 15 दिवस के भीतर जमा कराए जाने के साथ भविष्य में इस तरह के कृत्य पुनरावृत्ति नहीं होने की चेतावनी दी गई है। फिर से शिकायत, जांच में सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जांच दल ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई
कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान के निर्देश पर करीब 3 माह पूर्व जिला खाद्य अधिकारी ने 3 सदस्यीय जांच दल को नवागढ़ भेजा। जिसमें एएफओ गीतेश मिश्रा वशिष्ठ प्रताप सिंह और खाद्य निरीक्षक विवेक मिश्रा जांच के लिए नवागढ़ गैस वितरक के गोदाम व कार्यालय पहुंचे थे। जांच टीम को नवागढ़ वितरक कार्यालय में भारी गड़बड़ी मिली। जिसमें स्टॉक रिकॉर्ड का संधारण गोदाम में होम डिलीवरी के दर पर गैस सिलेंडर की बिक्री स्टाफ व मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं करना। अग्निशमन यंत्रों को उचित स्थान में नहीं रखना समेत अन्य गड़बडिय़ां पाई गई।
जांच टीम ने निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर गैस सिलेंडर की बिक्री करना पाया था। जानकारी के अनुसार होम डिलीवरी करने पर एक गैस सिलेंडर का निर्धारित मूल्य 990 है। वही गोदाम से जाकर लेने पर 27 कम लिया जाना है, लेकिन गोदाम से गैस सिलेंडर लेने पहुंच रहे उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी की दर 990 रुपए लिए जा रहे थे। वहीं उपभोक्ताओं को रसीद भी नहीं दी जा रही थी। गैस कार्ड में भी एंट्री नहीं की जा रही थी। जांच दल ने सिलेंडर लेने पहुंचे कई उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए हैं। वितरक के स्टाफ से उपभोक्ताओं की पर्ची लेने पर होम डिलीवरी की दर अंकित पाई गई।
शिकायत मिली सही जांच दल ने उपभोक्ताओं की शिकायत को सही पाया। जहां संबंधित वितरक के द्वारा कार्यालय और गोदाम में स्टाक और मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं करना पाया गया। उपभोक्ताओं ने बताया कि वितरक के द्वारा मौजूद स्टाफ और मूल्य सूची का प्रदर्शन जानबूझकर नहीं किया जाता ताकि उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी के दर पर गैस सिलेंडर की बिक्री की जा सके।
प्रशिक्षण केन्द्र में 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जून। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल शासकीय प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक शाला भोइनाभाठा, बावामोहतरा, नवागांव, पेंड्री, खुडमुडी, मोहभ_ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनेक शालाओं में कतिपय अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में जोन स्तरीय नवा जतन प्रशिक्षण में जाना बताया गया। प्रशिक्षण केंद्र बावामोहतरा में कुल 26 शिक्षकों का प्रशिक्षण है।
प्रशिक्षण केंद्र में निर्धारित समय में केवल 5 शिक्षक उपस्थित तथा 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले। शास प्राथमिक शाला मोहभ_ा में बच्चे सडक़ और परिसर में खेलते और झगड़ते पाए गए जबकि प्रधान पाठक एवं अन्य 4 शिक्षक स्टाफ रूम में गपशप मारते मिले।
कल निरीक्षण किए गए सभी शालाओं में बच्चों का स्तर कमजोर पाया गया जबकि मध्यान्ह भोजन का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। बार बार निर्देश के बावजूद बच्चों के स्तर व एमडीएम में सुधार नहीं होने पर खेद प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा द्वारा संबंधित संस्था प्रमुखों को चेतावनी पत्र जारी करने तथा प्रशिक्षण केन्द्र में निर्धारित समय पर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु डीईओ मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है।
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने ली अफसरों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जून। प्रदेश के कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सुरेन्द्र शर्मा शुक्रवार को बेमेतरा प्रवास के दौरान जिला पंचायत कार्यालय बेमेतरा में कृषकों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावों के आंकलन तथा इन्हे और बेहतर बनाने कृषकों एवं जिला अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में अधिकारीगण एवं कृषि,उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन से संबंधित एक-एक प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने गौठान प्रबंधन से संबंधित सक्रिय स्व-सहायता समूहों, गौठानों में वर्तमान में आजीविका संवर्धन के प्रमुख क्रियाकलापों, द्वि-फसलीय क्षेत्र बढ़ाने में जिला प्रशासन की कार्य योजना, पोषण बाडिय़ों की स्थिति तथा इन्हे आंगनबाडिय़ों ,विद्यालयों में विस्तारित करने की रणनीति के संबंध में जानकारी ली।
परिषद के अध्यक्ष शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरक ,बीज की कालाबाजारी जिसमें शासकीय दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय किये जाने वाले दुकानदारों, व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाया जाये और मैदानी अमलों को उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों की सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा कंपनियों को बेनर पोस्टर के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार और वित्तीय संस्थाओं द्वारा अधिक से अधिक केसीसी खातेदार तैयार कर फसल ऋण प्रदाय करने को कहा। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत कृषकों को लाभान्वित करने अधिकारियों को कहा कि कृषकों को अधिक से अधिक रकबा में धान के बदले दलहन, तिलहन एवं अन्य फसल लगाये जाने के लिए प्रोत्साहित करें। अध्यक्ष ने पशु चिकित्सा के अधिकारियों को गौठान में पशु उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, टीकाकरण का कार्य नियमित रुप से करने को कहा। जिसमें विशेष रुप से रोका-छेका शिविर के माध्यम से वर्षा ऋतु के पूर्व गलघोटू एवं एकटंगिया बीमारी से बचाव किया जा सके।
अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सभी गौठानों में एक एकड़ जमीन सुरक्षित रखकर आर्थिक गतिविधियां संचालित की जायेगी। प्रदेश में 13 हजार महिला स्वसहायता समूह जुड़े हैं। गोबर से पेंट भी बनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होने भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों मजदूरों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। अधिकारियों से संबंधित क्षेत्र के विस्तार के लिए और योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए गौठान में चलाये जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी ली और कहा कि किसानों के लिए उर्वरक बीज फसलवार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।
बेमेतरा जिला चना के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है और जिले में पर्याप्त मात्रा में सोयाबीन का उत्पादन जारी है। कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा के सहयोग से दाल मिल, तेल मिल, केला तना से रेशा निकालने की ईकाई एवं गोबर पेंट ईकाई का संचालन किया जा रहा है। इसकी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि ग्राम राखी में केले के रेशे से कर्टन पर्दा, सजावटी एवं अन्य सामग्री तैयार किया जा रहा है। यह किसानों के लिए और महिला स्व-सहायता समूह के लिए एक अच्छा रोजगार का अवसर मिल रहा है, इस योजना को आने वाले समय में पूरे प्रदेश में संचालित किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जून। चोरी किए गए बाइक के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को प्रार्थी वेदराम साहू पिता बिसाहू राम साहू ग्राम सिंघोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 जून को अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल एक्स 3064 पैशन प्रो लाल रंग कीमती करीब 51000 हजार रूपये को ग्राम सिरसा हरियाणा बाड़ी मोड़ के पास रोड के पास लॉक करके खड़ी कर दिया था और दूर खेत में धान बुवाई कर रहा था कि शाम 4 बजे कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल को लॉक खोलकर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर चौकी देवरबीजा धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना पर 24 जून को ग्राम सिंघोरी के ही संदेही विष्णु यदु को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार करते हुये, देवरबीजा के सिरसा तिराहा के पास स्थित मंदिर के पीछे छुपाकर रखना बताया। आरोपी के पेश करने पर मोटर सायकल कीमती करीब 51,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
आरोपी विष्णु यदु पिता रज्जू यदु (19) साकिन सिंघोरी को 24 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
बेमेतरा, 25 जून। 23 जून पुलिस स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बेमेतरा बस स्टैण्ड में बाईक एवं मोबाईल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवक से नाम पुछने पर ओंकार साहू निवासी करचुवा एवं एक विधि के साथ संर्घषरत बालक होना बताया। उक्त दोनों से पुछताछ करने पर बताया कि दोनो ने करीबन 2 माह पूर्व रायपुर घुमने गये थे, जहां से दोनो ने रायपुर नया बस स्टैण्ड के पास से एक मोटर सायकल फैजर को चोरी करना, फिर उसी मोटर सायकल से आस-पास के क्षेत्रो से विभिन्न कंपनियों का मोबाईल जिसमें ओप्पो कंपनी का ए53, रियल मी सी 12, वीवो वाई 11, रियल मी7, वीवो मोबाईल नीला कलर, वीवो वाई 21 सिल्वर कलर, सैमसम कंपनी का सिल्वर कलर, वीवो वाई 15 ब्लू कलर, रेडमी 9 प्राईम ब्लू बैगनी कलर, रेडमी 9 आरेंज कलर, रेडमी 9 प्रो मैक्स, ब्लु कलर करीबन 15 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपियों के पेश करने पर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफौ., 379, 34 भादवि. के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है। एक मोटर सायकल फैजर कीमती लगभग 1,30,000 रूपये एवं 15 नग विभिन्न कंपनियो का मोबाईल कीमती लगभग 1,30,000 रूपये, कुल जुमला 2,60,000 रूपये आंकी गई है। आरोपी ओंकार साहू पिता हीरा सिंह साहू (20) साल साकिन करचुवा चौकी खण्डसरा को 23 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं 1 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
विधायक ने नवीन प्रा.शा.भवन जीर्णोद्धार का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जून। ग्राम गोता में ध्रुव (गोंड) समाज द्वारा आयोजित विरागना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
सर्वप्रथम अतिथिगणों के द्वारा विरागना महारानी दुर्गावती के शैलचीत्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की किया शुभारभ।
इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि ग्राम गोता के पावन धरा में आज गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की बलिदान दिवस की भव्य कार्यक्रम रखा गया है, भारतीय इतिहास वीरांगनाओं के शौर्यगाथाओं से भरा हुआ है, इनमें से एक गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती ने अपने साहस और वीरता की मिसाल कायम की है, उन्होंने पति की मृत्यु के बाद धैर्य और कुशलता के साथ अपने साम्राज्य को सम्हाला और सम्पन्न बनाया, मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये और नारी शक्ति का प्रतिमान बनी, रानी दुर्गावती का बलिदान महिलाओं में हमेशा साहस जगाता रहेगा, अपनी वीरता के लिए जानी जाने वाली रानी दुर्गावती का युद्ध कौशल सराहनीय था, वहीं उनके शासन काल में मठ, मंदिर, कुएं, बाबड़ी, धर्मशाला सहित अनेक धार्मिक, सामाजिक संस्कारित कार्य हुए जो कि आज भी प्रेरणादायी हैं वीरांगना के आदर्शो का अनुसरण कर उनके बताए रास्ते पर चलने की अवशयकता है।
साथ ही विधायक छाबड़ा कर कमलों से हुआ 5 लाख रुपए की लागत से होने वाले नवीन प्रा.शा.भवन जीर्णोधार का भूमिपूजन इस अवसर पर सूर्यप्रकाश शर्मा, रामेश्वर देवांगन,जितेंद्र साहू ,ओनि महिलाग, वंदना नेताम , दुर्गा राम साहू,ऋषि साहू,रामायण साहू,प्रवीण शर्मा,राजू साहू,भागवत साहू,सुरेश साहू,टिकम साहू,ऋषि साहू ,माधव साहू,राजू साहू, शंकर बंजारे, तुम्मन ठाकुर,पिलुराम मडावी, सोहन साहू, हेमंत नेताम, बंटी साहू, देवानरायन, विनोद साहू, पवन साहू, हेमंत यादव, गुलाब साहू सहित बड़ी सँख्या में ग्रामवासी सहित समाज के पदाधिकारीगण उपस्तीथ रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जून। खाद और बीज नहीं मिलने से नाराज मोहभट्ठा समिति के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यहां किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की लगातार शिकायत के बाद किसान नेता योगेश तिवारी शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र की कई समितियों में पहुंचकर किसानों से रूबरू हुए । यहां किसानों ने किसान नेता को अपनी परेशानियों से अवगत कराया। किसानों ने खासकर खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के साथ बाजार में कालाबाजारी की शिकायत की।
कालाबाजारी की शिकायत
किसानों ने बताया कि किसान हर स्तर पर किसान लूटे जा रहे हैं। सेवा सहकारी समितियों से सरकार के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन हर बार किसानों को निराश लौटना पड़ता है। बाजार पहुंचने पर व्यापारी मनमानी करते हैं। निर्धारित दर से अधिक दाम पर खाद और बीज की बिक्री की जा रही है। सवाल पूछने पर खाद नहीं होनी की बात कहकर बैरंग लौटा दिया जाता है। ऐसी स्थिति में किसान को मजबूरन अधिक दाम पर खाद और बीज खरीदना पड़ रहा है।
समितियों में डीएपी का संकट, बैरंग लौट रहे किसान
शुक्रवार को किसान नेता ने देवरबीजा, कंतेली और मोहभट्ठा समितियों का दौरा किया। मोहभ_ा के किसानों ने बताया कि कई दिनों से खाद नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में समिति के कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जहां उन्होंने कृषि कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि समिति में यूरिया और राखड ही मिल रहा है। पोटाश और डीएपी की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं। इसी प्रकार कंतेली समिति में भी डीएपी नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है।
किसान नेता ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
किसान नेता योगेश तिवारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर समितियों का दौरा जारी रहेगा। जहां जरूरत पडऩे पर किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा मनोज पटेल गन्नू राम साहू भगवान सिंह वर्मा गजाधर राजपूत गौकरण साहू जगत राम साहू मंगला ध्रुवे, नंदू धुर्वे, केशव राम साहू,राजा राम साहू, सेउक साहू, पीतांबर साहू, लक्ष्मण तुरकाने, जितेंद्र वर्मा, गोवर्धन साहू, मनोज सिन्हा, गजेंद्र यादव, ज्ञानेश्वर साहू, गुणेश्वर साहू, बाबू राम साहू, पिंटू राजपूत, रूपेंद्र साहू, लुकेश साहू, बल्लू राजपूत, गोलू साहू समेत अन्य किसान उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून। सांसद विजय बघेल ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय जीवनदीप समिति व नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए है ।बेमेतरा कृषि महाविद्यालय के लिए पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि भाजपा व क्षेत्र के उन्नत कृषक सुरेश पटेल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । इसके अलावा जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय बेमेतरा के लिए राजेश दीवान व पीजी कॉलेज के लिए दीपक मोटवानी को महाविद्यालय में भेजा है ।
महिला कॉलेज के लिए तमेश्वरी मानिकपुरी को सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति के पश्चात क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया । नियुक्ति के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व डायरेक्टर हर्षवर्धन तिवारी, पार्षद नीलू प्रवीण राजपूत, जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि पुष्पा देवी साहू, सतीश कसार राजकुमार चौहान, दिलीप देवांगन, विमल पटेल, अरविंद ताम्रकार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इन पदाधिकारियों ने नियुक्ति के लिए सांसद का जताया आभार
दुर्ग लोक सभा सांसद विजय बघेल ने विभिन्न महाविद्यालय, जीवनदीप समिति वा नगर पंचायत में अपने संसदीय क्षेत्र दुर्ग के बेमेतरा जिला के समस्त गतिविधियों की जानकारी वा बैठको के लिय विभिन्न संस्था में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया, नगर पंचायत मारो ड्रा जागेश्वर सिंह ठाकुर, नगर पंचायत नवागढ़ राहुल खुराना, नगर पंचायत पारपोडी देश सिंह साहू, नगर पंचायत बेरला शांति लाल जैन, नगर पंचायत देवकर रवि शंकर सोनी, शासकीय महाविद्यालय साजा ज्वाला सिंह ठाकुर, ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थान खमरिया सोनू पटेल, शासकीय कोदू राम दलित महाविद्यालय बेरला सतीश द्रिवेदी,शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ सोम ठाकुर, विकास खंड चिकिस्लाय खंडसरा शरद जोशी,विकास खंड चिकित्सालय बेरला बलराम यादव, विकास खंड चिकित्सालय नवागढ़ दिनेश यादव,सिविल अस्पताल साजा बुलाक साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थान खमरिया परमेश्वर सिन्हा।
मेहनत का मिला प्रतिफल, पार्टी की रीति और नीति सर्वोपरि
नियुति पर जिला पंचायत बेमेतरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की सुरेश पटेल व राजेश दीवान ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता पार्टी का जाबाज सिपाही होने के साथ भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को सर्वोपरि मानकर हर समय जज्बे से पार्टी हित में काम कर अपना सर्वस्व देकर अहम भूमिका निभाने वाले युवा वा वरिष्ठ कार्यकर्ता है। जिसका परिणाम के रूप मे उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गयी है।
बेमेतरा, 24 जून। जिला बेमेतरा में 27 से 30 जून तक समस्त शासकीय एवं निजी पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पढऩे वाले तथा शाला त्यागी 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोर किशोरियों स्कूलों में टीकाकरण सत्र लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। जिसके लिए कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा कल स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले के सभी 12 से 14 से 17 वर्ष तक के किशोर किशोरियों को आयु अनुसार निर्धारित वैक्सीन कॉर्बोवैक्स एवं कोवैक्सीन की प्रथम डोज़ एवं द्वितीय डोज लगाई जायेगी। जिन किशोर किशोरियों को प्रथम डोज़ लग चुका है, उन्हे प्रथम डोज प्राप्त वैक्सीन का ही द्वितीय डोज़ 28 दिवस के अंतराल में दिया जायेगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देशन पर यह विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इसके स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत कोविड-19 सैम्पल का संग्रहण करने के निर्देश जिला सर्विलेंस अधिकारी को दिया गया।
बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु के सभी अध्यनरत किशोर किशोरियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा अभिभावको पालकगणों से सहमति लेकर कोविड टीकाकरण हेतु लंबित डोज़ प्रथम एवं द्वितीय डोज़ का टीकाकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम स्तर पर शाला त्यागी किशोर किशोरियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन के माध्यम से नजदीकी टीकाकरण टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला बेमेतरा में 12 से 14 आयु वर्ग के 66 प्रतिशत एवं 15 से 17 आयु वर्ग के 73 प्रतिशत किशोर किशोरियों प्रथम डोज़ प्राप्त किया है, इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 19 प्रतिशत एवं 15 से 17 आयु वर्ग के 57 प्रतिशत ने द्वितीय डोज़ का टीका प्राप्त किया है। कलेक्टर भोसकर ने सभी जिलेवासी से अपील करते हुए कहा कि 12 से 14 एवं 15 से 17 वर्ष आयु के सभी किशोर किशोरियों को अपने नजदीकी स्कूलों अथवा प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण सत्रों में जा कर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्यक कराये, टीकाकरण स्थल में अपने साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र मोबाईलन नम्बर अवश्य लेकर जावें।
डीईओ ने किया जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला हाथाडांड़ू, प्राथमिक शाला जूनाडांड़ू, नवागांव (ब), खैरी, छेरकापुर, खपरी, समेसर, झाल, पूर्व माध्यमिक शाला हाथाडांडू, समेसर, झाल विकासखण्ड बेमेतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोलिया तथा प्राथमिक शाला चारभाठा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला हाथाडांडू के अनिल कुमार जांगड़े सहा.शि. एवं सुचित्रा निषाद सहा.शिक्षक निर्धारित विद्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हाथाडांडू में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था उपयुक्त नहीं पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा व्यवस्था में सुधार करते हुए गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश प्रधान पाठक को दिए गए।
शासकीय प्राथमिक शाला जूनाडांडू के निरीक्षण के दौरान पाठकान के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि टेकराम साहू शिक्षक दो दिवस से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में निरीक्षण के दौरान किसी भी कक्षा में अध्यापन कार्य होते नहीं पाया गया इस पर शिक्षक किशोर देवांगन को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कक्षाध्यापन हेतु निर्देशित किया गया। डीईओ मिश्रा के द्वारा विद्यालय के बच्चों से उनकी कक्षा के अनुरूप सवाल पूछे गए बच्चों में कक्षानुरूप दक्षता में कमी पाई गई।
उपस्थित शिक्षकों को बच्चों में कक्षा के अनुरूप दक्षता को प्राप्त करने हेतु उचित प्रयास किए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला समेसर में सभी शिक्षक कक्षा में न होकर बाहर प्रांगण में बैठे पाए गए जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
शासकीय प्राथमिक शाला खपरी के शिक्षक जय प्रकाश सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। शासकीय प्राथमिक शाला झाल एवं पूर्व माध्यमिक शाला झाल में प्रात: 11.15 बजे बच्चों को छूट्टी दे दी गई थी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित समय तक विद्यालय संचालक हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोलिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला चारभाठा बंद पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा द्वारा सभी अनुपस्थित शिक्षकों को, बंद पाए गए विद्यालयों एवं निर्धारित विद्यालयीन समय के पूर्व बंद विद्यालयों के प्रधान पाठकों को, कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून। जोरा तालाब के पास खेत से 40 नग लोहे के एंगल चोरी करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को प्रार्थी राजेश साहू पिता रतनु साहू (32) कुसमी ने थाना आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि गांव के कुसुम शर्मा का जोरा तालाब के पास स्थित 15 एकड खेत को रेग में लिया हूं, जिसमें लोहे का एंगल गडाकर जाली तार से घेरा लगाया गया था। 18 जून को शाम 6 बजे लगभग उसने अपने रेग के खेत में काम कर वापस घर आ गया। 19 जून को सुबह 6 बजे जाकर देखा तो खेत में गड़े 40 नग लोहे का एंगल नहीं था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत के मेढ़ में गड़े 40 नग लोहे के एंगल कीमती लगभग 15,000 रूपये को उखाडक़र चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम कुसमी बहेरा के पारधी लोगों पर संदेह करने पर पता तलाश के दौरान कुछ पारधी गांव के तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिला जिन्हे पुछताछ करने पर हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर चारो लोग एक साथ मिलकर राजेश साहू के खेत से 40 नग लोहे के एंगल को चोरी कर चारो लोग 10-10 एंगल अपने-अपने हिससे में बांटकर अपने-अपने घर में छिपाकर रखना बताने पर आरोपियों के द्वारा अपने घर में छिपाकर रखे लोहे का एंगल कुल 40 नग कीमती करीबन 15 हजार रूपये को निकालकर पेश करने पर जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपीगण कपील पारधी (35) किशन पारधी(21), संतोष पवार (40) व राजेश सिसोदिया (30) सभी साकिनान कुसमी-बहेरा को 22 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
नक्सली का इलाज का मामला, सील अस्पताल को बिना अनुमति खोला गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून। जिला प्रशासन की ओर से सील किए गए एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बिना आदेश खोलने और गुप्त रूप से नक्सली के इलाज के मामले में अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत किया गया है, हालांकि प्रस्तुत जवाब के सम्बंध में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रस्तुत जवाब में पुलिस की जांच का हवाला देकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया गया है। जिसमें पुलिस की जांच को ढाल बनाकर अस्पताल प्रबंधन ने प्रकरण में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है, जबकि नोटिस के अनुसार सिमगा रोड स्थित एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेमेतरा में 9 जून को शाम 5.30 बजे इनामी नक्सली को गुप्त रूप से उसका नाम बदलकर उपचार हेतु भर्ती करने एवं प्रशासन व पुलिस को सूचना नहीं देने के साथ अपराधी को संरक्षण प्रदान कर देश-प्रदेश को गंभीर खतरा में डालने का कृत्य करना पाया गया है। जिसके कारण संयुक्त टीम द्वारा हॉस्पिटल को सील बंदी की कार्रवाई करते हुए लाइसेंस को निरस्त करने की अनुशंसा की है।
जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एके अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रस्तुत जवाब में कहा गया है कि पुलिस की जांच में अस्पताल और अस्पताल के डायरेक्टर का नक्सली के इलाज में कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं पाई गई है। हर मरीज का इलाज करना एक डॉक्टर का कर्तव्य है। जिसे पूरा किया गया है। ऐसी स्थिति में उन पर कार्रवाई नहीं बनती है। इस संबंध में कलेक्टर विलास भोस्कर सनदीपान कहा कि प्रबंधन ने समय सीमा में जवाब प्रस्तुत किया है। जवाब का अवलोकन करने के पश्चात संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई नर्सिंग होम एक्ट के तहत होगी।
प्रकरण में अब तक अनसुलझे
प्रश्नों के नहीं मिले जवाब
- नाम बदलकर (डोमार सिंह ग्राम सलधा, जो अस्पताल के डायरेक्टर का ननिहाल है ) नक्सली का इलाज एके प्राइवेट हॉस्पिटल में करता पाया जाना।
- रायपुर पुलिस की इनपुट पर इनामी नक्सली को एके हॉस्पिटल से गिरफ्तार करना। साथ में 14 साल के केयरटेकर की मौजूदगी।
- अस्पताल सील करने के दौरान बनाई गई पंचनामा रिपोर्ट में नक्सली के इलाज की सूचना नहीं दिए जाने पर कार्रवाई का साफ उल्लेख होना।
- सील अस्पताल को किस अधिकारी के आदेश पर खोला गया, कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं।
- कलेक्टर के आदेश पर सील अस्पताल को कलेक्टर के आदेश पर ही खोला जाना था, जो नहीं किया गया।
- जांच अधिकारी का साक्ष्य एकत्र करने के नाम पर अस्पताल खोलना और बाद में सील नहीं करना सवालों के घेरे में है।
बेमेतरा, 23 जून। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम बहुनवागांव रोड किनारे आम जगह पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआरी भाग निकले जिसमें जुंआ खेलते 4 जुआरी रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें दीपक वर्मा (22) , दीपक ढीमर (31), लोमन कुमार (19) व अरूण वर्मा (26) साकिन वार्ड नं. 2 पिकरी के पास एवं से कुल जुमला नगदी रकम 3,100 रूपये को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
बेमेतरा, 23 जून। 20 जून को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लडक़ी को एक व्यक्ति द्वारा इसके संरक्षण से बिना अनुमति के बहला फुसलाकर साथ ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी देवरबीजा में धारा 363, 366 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान चौकी देवरबीजा पुलिस टीम ने नाबालिग अपहृता (बालिका) को 20 जून को बरामद किया गया है। बालिका को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।