बेमेतरा

शासन की योजनाओं का अल्पसंख्यक वर्ग को मिले लाभ
14-Jul-2024 2:02 PM
शासन की योजनाओं का अल्पसंख्यक वर्ग को मिले लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जुलाई।
अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए प्रधानमंत्री का नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में हुई।

कलेक्टर ने अल्पसंख्यक समुदाय के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर अपने मनपसंद के व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त कर उसमें रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और अपने धार्मिक स्थलों पर इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि जरूरतमंद लोग इनका लाभ ले सके।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन संबंधित संस्था प्रमुखों के माध्यम से निर्धारित समय-सीमा में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के पास जमा करा दिए जाएं। बैठक में 15 सूत्रीय कार्यक्रम, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, उर्दू शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र जारी करने तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित व्यवसाय मूलक योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। 

जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाता है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, सीईओ जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर द्वय अंकिता गर्ग, टेकराम महेश्वरी, एसडीएम तंवर, सीएमओ उपाध्याय, डीईओ कमल कपूर एवं अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news