बेमेतरा

फार्म हाउस में जुआ खेलते 23 पकड़ाए
15-Jul-2024 4:42 PM
फार्म हाउस में जुआ  खेलते 23 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 जुलाई। ग्राम देवरी के फार्म हाउस में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 23 जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 लाख से अधिक की रकम बरामद की। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इनमें दीगर जिले के जुआरी भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार सायबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर देवरी थाना चंदनू के एक फार्म हाउस में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने फड़ को चारों तरफ से घेरकर कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में घनश्याम ताम्रकार पार्षद बेमेतरा, ललित यादव गिधवा, उमेश यादव सांकरा जिला रायपुर, यशवंत चंद्रवंशी व घनश्याम चंद्राकर थानखहरिया, देवेंद्र कुमार वर्मा सुमा भाटापारा, लेखु साहू सलधा, सुरेंद्र कुरे बोरसी भाटापारा, ईश्वर आडिल अकलतरा सिमगा, ईश्वर सिंह परपोड़ा, दयादास बारले हीरापुर, सनत साहू पडकीडीह, मनोज कुमार डोंडे हरिनभाटा सिमगा, सतीश कुमार मुरकुटा, राजकुमार पुरैना सोनपुरी, प्रदीप साहू गातापार, विजय कुमार सोनपुरी, बलदेव कुमार सोनपुरी, विष्णु मंडले थान खहरिया, ज्ञानेश इंदौरी, प्रकाश लोधी तेंदुआ, सुशील कुमार थान खहरिया व प्रमोद वर्मा कवर्धा को दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। 23 जुआरियों के कब्जे से 12 लाख 37 हजार 500 रुपए नकदी, 52 पत्ती ताश व तिरपाल को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है। कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि राजेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, लोकेश सिंह, आर इंद्रजीत पाण्डेय, राजेश ध्रुव, नुरेश वर्मा, जयकिशन साहू व राजेश कुर्रे शामिल थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news