बेमेतरा

बैंक का ताला तोडक़र सीसी कैमरा व डीवीआर ले गए चोर
16-Jul-2024 2:55 PM
बैंक का ताला तोडक़र सीसी कैमरा व डीवीआर ले गए चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जुलाई।
ग्राम ठेलका के सहकारी बैक में अज्ञात आरोपियों ने ताला तोडक़र बैक के अंदर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी कर लिया है। बैंक का ताला तोड़ लिए जाने की खबर लगते ही थानखम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का अवलोकन करने के लिए एसपी रामकृष्ण यादव भी पहुंचे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेलका में संचालित जिला सहकारी बैक के शाखा के मुख्य द्वार का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने स्ट्रांग रूम में रखे तिजोरी को तोडऩे का प्रयास किया गया। तिजोरी तोडऩे में असफल होने के बाद अज्ञात आरोपियों ने बैंक में निगरानी के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा का रिकार्ड बाक्स डीवीआर व सर्वर बाक्स लेकर फरार हो गये। सुबह जब गांव वालों ने देखा तब बैंक प्रबंधक को घटना की जानकारी दी। वहीं सरपंच पति की सूचना पर थानखम्हरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। 

प्रबंधक संजय चौबे ने बताया कि बैक से दो उपकरण की चोरी कर लिया गया है। अज्ञात आरोपियों ने लाकर को नुकसान पहुचाया है। बताना होगा कि बैक में शुक्रवार को काम करने के बाद बंद कर गये थे इसके बाद शनिवार व रविवार को अवकाश होने की वजह से बैक बंद रहा। सोमवार को शाखा खोला जाना था। बैंक में किसानों से प्रतिदिन 15 लाख से अधिक का लेनदेन होता है। चोरी में प्रयास किये जाने के दौरान लॉकर में लाखों रूपये रखा हुआ था।

देवरबीजा बैंक में भी चोरी का प्रयास किया गया था
इसके पहले देवरबीजा के सहकारी बैंक के शाखा में 7 जुलाई की रात चोरों ने रोशनदान से प्रवेश कर कम्यूटर व अन्य उपकरण पार किया था।
इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। इस बीच यह दूसरा मामला फिर प्रकाश में आ गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news