बेमेतरा

पटवारियों की बेमुद्दत हड़ताल जारी
13-Jul-2024 2:57 PM
पटवारियों की बेमुद्दत हड़ताल जारी

आय जाति प्रमाण पत्र समेत जमीन की रजिस्ट्री भी हो रही प्रभावित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई।
वर्षों से लंबित मांगों को लेकर जयस्तंभ चौक तहसील कार्यालय में अपने संगठन के समर्थन में पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं। राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन हड़ताल का लगातार छटवां दिन है। विद्यार्थियों की आय, जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं।

पटवारियों के हड़ताल पर जाने से राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण योजना सरकार की राजस्व पखवाड़ा सहित किसान की खाद बीज, कृषि ऋण, आम जनता की राजस्व संबंधी कार्य, विद्यार्थी का आय जाति निवास, रजिस्ट्री से शासन को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप एवं प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजस्व सचिव अविनाश चंपावत से वर्तमान समस्याएं सहित विभिन्न मांगों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा जब तक हमारी मांगो को पूर्ण नहीं किया जाता तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा। 

श्री कश्यप ने कहा कि वार्तालाप की शुरुवात हुई है। हड़ताल में अभिषेक माली, विजय पाल, शैलेन्द्र जायसवाल, महेंद्र साहू, परस साहू, कुमार गौरव साहू, सनत मंडावी, ऋषि निर्मलकर, अनिल क्षत्रिय, जानकी कुर्रे, कमलेश चेलक, चंद्रप्रकाश साहू, मेघराज पटेल, साकेत, सेन कुमार घोष, राजकुमार,दिनेश नामदेव, लोकेश ध्रुव, मुकेश साहू, ओंकार सोनवानी, भोमलता, अबा उपाध्याय आदि शामिल है। भारत ठाकुर, ओंकार राजपूत, संजय ध्रुव, मेघनाथ वर्मा,युवराज साहू, कविता भारती, राजन साहू, नवरतन साहू, सुरेखा सोनी, श्वेता मिश्रा, रेखा दिवान, भोमलता, चंद्रकांता, ज्योति तिवारी, देवेंद्र राजपूत, चंद्रप्रकाश साहू, अंकित गुप्ता, सुंदरलाल घृतलहरे, युवराज, टूकेश्वर भारती शामिल हुए।

वेतन विसंगति दूर किया जाए, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ते, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त हल्के का भत्ता 50 प्रतिशत हो, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक, मुख्यालय बाध्यता समाप्त हो, बिना विभागीय जांच प्राथमिकी नहीं किया जाए, सारंगढ़ पटवारी उमेश कुमार पटेल को बहाल, किशोर दिवान के प्रथम प्राथमिकी का निरस्त किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news