राजनांदगांव

किसानों को मौसम आधारित कृषि सलाह
31-Jul-2021 6:07 PM
किसानों को मौसम आधारित कृषि सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में राजनांदगांव जिले में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है। आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 28.0-29.0 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.0-25.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह हवा में नमी का प्रतिशत 86-91 प्रतिशत तथा दोपहर मे 75-80 प्रतिशत रहने की संभावना है। हवाओं के दक्षिण-पश्चिम दिशा से 3.0-4.0 किमी प्रति घंटे कि गति से चलने की संभावना है। मौसम को देखते कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीएस राजपूत एवं कृषि मौसम वैज्ञानिक सुरभि जैन द्वारा जिले के कृषकों के लिए भी मौसम आधारित सलाह दी गई है, ताकि बदलते मौसम से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाते अपेक्षित सावधानियों का अनुशरण कर सके।

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीएस राजपूत ने कहा कि पिछले दिनों हुई अच्छी वर्षा से खेतों में पर्याप्त पानी है। किसानों को सलाह दी जाती है कि जहां खुर्रा बोनी वाली धान 30 से 35 दिन की हो गई है, वहां बियासी का कार्य शुरू करें, जहां धान कि फसल कंसे निकालने कि अवस्था में है और वर्तमान मौसम कि स्थिति धान में तना छेदकके प्रकोप के लिए अनुकूल है। अधिक प्रकोप दिखने पर कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड 4 जी ग्रेन्यूल्स / 8 किग्रा, एकड़ कि दर से उपयोग करें। आगामी पांच दिनों में मध्यम से घने बादल छाए रह सकते हंै। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news