राजनांदगांव

जिले में सवा दो लाख किसानों ने कराया बीमा
03-Aug-2021 4:48 PM
जिले में सवा दो लाख किसानों ने कराया बीमा

राजनांदगांव, 3 अगस्त। जिले में अब तक 2 लाख 24 हजार 996 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया है, जो प्रदेश का सर्वाधिक है। जिले में 2 लाख 85 हजार 640 हेक्टेयर रकबा में कुल 1159 करोड़ 13 लाख रुपए का बीमा किसानों ने कराया है। जिले के किसानों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रूझान है। राज्य शासन द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसान के लिए खरीफ फसलों के बीमा के लिए समयावधि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी। 

गौरतलब है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग द्वारा समन्वय के साथ कार्य किया गया और किसानों को इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पहली बार लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं देते किसानों का फसल बीमा कराया गया। 

जिला प्रशासन द्वारा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही फसल बीमा वैन के माध्यम से भी गांवों में जाकर किसानों को प्रेरित किया गया। जिसके कारण इस वर्ष किसानों ने विगत वर्ष की तुलना में अधिक फसल बीमा कराया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news