बलौदा बाजार

उत्साह से बच्चे पहुंचे स्कूल
04-Aug-2021 4:15 PM
उत्साह से बच्चे पहुंचे स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 4 अगस्त।
छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा विभाग के जारी दिशा-निर्देशों के पालन के साथ शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसिवां, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रावन, रायकोना, बम्हनपुरी, मधाईभांठा, बालपुर,सेंदुरस, धोबनी, गाताडीह आदि शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित  कर आज विद्यालय में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर और मिठाई बाँट कर किया गया।  

 शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां, के प्राचार्य बीएल कुर्रे ने सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के नियमों के पालन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। व्याख्याता आर के मनहर ने विद्यार्थियों का गुलाल और पुष्प-गुच्छों से अभिनंदन किया। व्याख्याता यु के जांगड़े ने कोविड-19 के लिए जारी सुरक्षात्मक उपायों यथा - मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी, साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता और महत्व को बताया। व्याख्याता कमलेश साहू ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों प्रकार से विषयों के अध्यापन की जानकारी  दी गयी। व्याख्याता जी आर जायसवाल, आरके नायक, एस के त्रिपाठी, अंजना केरकेट्टा, मनीषा यादव ने असाइंमेंट्स, मंथली टेस्ट एग्जाम, बोर्ड के विषयों में तीस प्रतिशत कोर्स की कटौती आदि के संबंध में सविस्तार कक्षाओं में विवरण दिया।

एक लम्बे अरसे बाद  विद्यालय खुलने से विद्यार्थियों का उत्साह भी दुगुना था। बच्चे खुशनुमा माहौल में स्कूल में अध्ययन हेतु पहुँचे। बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ हाथ में कापी पुस्तक लिये स्कूल की ओर जाते देखना एक सुखद अनुभूति हो रही थी। पलकों का कहना है कि एक तरफ कोरोना संकट तो दूसरी तरफ बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news