राजनांदगांव

विषयवस्तु की समझ जानने बच्चों से पूछे प्रश्न
04-Aug-2021 4:45 PM
विषयवस्तु की समझ जानने बच्चों से पूछे प्रश्न

प्रमुख सचिव ने विद्यालय का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 अगस्त।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला ने मंगलवार को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा में पीछे बैठकर शिक्षिका द्वारा बच्चों को पढ़ाते सुना। 
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने शिक्षिका से पाठ के संबंध में विषयवस्तु की समझ जानने के लिए बच्चों से प्रश्न पूछने के लिए कहा। उन्होंने स्वयं भी बच्चों से प्रश्न किए। जिसका जवाब बच्चों ने तत्परतापूर्वक दिया। बच्चे उत्सुकता एवं जिज्ञासा से सीख रहे हैं, जिसे देखकर बच्चों को शाबासी दी। 

उन्होंने कक्षा 12वीं के रसायन एवं प्राथमिक कक्षा का भी अवलोकन किया। उन्होंने कम्प्यूटर लैब, रसायन लैब, बॉयो लैब, लाइबे्ररी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को अच्छी पढ़ाई एवं व्यवस्था के लिए बधाई दी। प्रमुख सचिव ने स्कूल की दीवारों पर बनाई गई थीम पर आधारित आकर्षक थ्रीडी पेंटिंग की सराहना की।

गौरतलब है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा खुबसूरत थ्रीडी पेंटिंग से सजाया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, प्राचार्य आशा मेनन, परियोजना समन्वयक सतीश ब्यौहारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news