राजनांदगांव

आयुक्त ने सिनेमा लाइन में चलाया अतिक्रमणमुक्त अभियान
04-Aug-2021 4:49 PM
आयुक्त ने सिनेमा लाइन में चलाया अतिक्रमणमुक्त अभियान

व्यापारियों और दुकानदारों के बीच हडक़ंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बुधवार को शहर के सिनेमा लाइन क्षेत्र में अतिक्रमणमुक्त अभियान छेड़ दिया है। सिनेमा लाइन में दुकानों के बाहर सामानों के रखे होने से आवागमन में हो रही दिक्कतों को लेकर आयुक्त ने बुधवार को कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है।

ज्ञात हो कि शहर के व्यस्तम मार्ग सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, सदर लाइन, गुडाखू लाइन, कामठी लाइन, रामाधीन मार्ग, जूनीहटरी, फल मार्केट सहित अन्य मार्गों के दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है। जिससे यातायात बाधित होती है एवं आवगमन में असुविधा होती है, जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गत् दिनों चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर एवं उनके साथ शहर के प्रमुख मार्गों में पैदल भ्रमण कर दुकान के बाहर सामान नहीं रखने, कपड़ा व अन्य सामान बाहर नहीं लटकाने एवं रोड तक निकले शेड व रेलिंग हटाने समझाईस दी थी। वहीं पखवाड़ेभर पूर्व आयुक्त ने बाजार क्षेत्र के गुडाखू लाइन क्षेत्र में कार्रवाई अभियान भी शुरू किया। इस क्षेत्र के दुकानदार अब अपनी दुकानों के सामानों को दुकानों के अंदर रख रहे हैं।
इधर बुधवार को निगम आयुक्त डॉ. कौशिक ने  सिनेमा लाइन में यह अभियान चला दिया है। जिससे दुकानदारों और व्यापारियों में हडक़ंप की स्थिति भी बनी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news