राजनांदगांव

मेडिकल कोर्स में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण पर पीएम का मोर्चा ने जताया आभार
05-Aug-2021 5:04 PM
मेडिकल कोर्स में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण पर पीएम का मोर्चा ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेडिकल व डेंटल कॉलेज के राष्ट्रीय कोटे में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने पर भाजपा दक्षिण मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मानव मंदिर चौक में बुधवार को पटाखे फोडकर खुशियां मनाते प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। 

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने कहा कि अब ओबीसी वर्ग के ज्यादा छात्र इस आरक्षण योजना का लाभ लेकर डॉक्टर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य दल पिछड़ों के हित में सिर्फ बातें करती है। भाजपा ही एकमात्र दल है, जो पिछड़ों के हित में कार्य करके दिखाती है।

आभार कार्यक्रम में दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष तामेश्वर साहू, जिला महामंत्री अनुराग चौरसिया, हकीम खान, भोला यदु, डिलेश्वर साहू, धर्मेन्द्र साहू, माधव साहू, किशोर साहू, आकाश चोपड़ा, सतीश धीवर, अंकित देवांगन, संतोष निर्मलकर, हेमंत निषाद, दीपक सिन्हा, उत्तम कोसरिया, अमरूद साहू, शत्रुहन साहू, सोनु यादव, गप्पु सोनकर, विजय सिन्हा, संतराम यादव, सुंदर साहू, पुरूषोत्तम कोरिया, हेमलता चंद्राकर, ललित रजक, गिरधारी साहू, शत्रुहन चंद्राकर, शुभम साहू एवं असगर अली सहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी मोर्चा के मीडिया प्रभारी संतोष निर्मलकर ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news