राजनांदगांव

नांदगांव पुलिस महकमे में आधा दर्जन एएसपी
06-Aug-2021 1:57 PM
नांदगांव पुलिस महकमे में आधा दर्जन एएसपी

 

नक्सल ऑपरेशन तेज करने मानपुर में दो एएसपी की तैनाती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के फेरबदल के बाद राजनांदगांव पुलिस महकमे में एएसपी की तादाद आधा दर्जन के करीब पहुंच गई है। पूर्व में चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिले के अलग-अलग अनुभाग की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे।

राज्य पुलिस ने प्रशासनिक दृष्टिकोण के तहत मानपुर में एक साथ दो एएसपी की तैनाती कर दी है। जिसमें एक अनुभाग में और दूसरे नक्सल आपरेशन में पदस्थ किए गए हैं। नई तैनाती के बाद मानपुर इलाके में नक्सल ऑपरेशन तेज होने की संभावना है। लंबे समय से मानपुर में एएसपी का पद रिक्त था। नक्सल क्षेत्र होने की वजह से एएसपी की पदस्थापना को बेहद जरूरी माना जा रहा था।

इधर अब जिले में कुल 6 एएसपी हो गए हैं। इनमें 2007 बैच के 3 एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, जयप्रकाश बढ़ई व सुरेशा चौबे के साथ बीडी नंद पूर्व से ही जिले में कार्यरत हैं। नई पदस्थापना में 2013 बैच के पुप्लेश पात्रे को मानपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और इसी बैच के आकाश मरकाम को नक्सल आपरेशन के लिहाज से एएसपी पदस्थ किया गया है। बताया जा रहा है कि पात्रे और मरकाम के पदस्थ होने के बाद मोहला-मानपुर अनुभाग की अस्थाई रूप से बतौर एएसपी का कार्यभार देख रही सुरेशा चौबे और नक्सल आपरेशन एएसपी जयप्रकाश बढ़ई के कार्य बोझ कम होगा। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन एएसपी की पदस्थापना से पुलिस महकमे के बढ़ते कार्य बोझ हल्का होगा। वहीं प्रशासनिक कसावट भी महकमे में नजर आएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news