राजनांदगांव

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर की पुलिया बाढ़-बारिश से बहा
07-Aug-2021 1:36 PM
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर की पुलिया बाढ़-बारिश से बहा

 पुर्निर्माण व मरम्मत के लिए दोनों ही राज्यों ने खींचा हाथ, कार्यालयों का चक्कर काट रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 अगस्त।
छत्तीसगढ़ के विचारपुर से बेदकाठी महाराष्ट्र मार्ग पर ब्लॉक के अंतिम छोर के ग्राम डुमरघुंचा से आगे बनी पुलिया गुरुवार शाम बाढ़ से बह गई। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों की दोनों राज्यों में आवाजाही होती है। 72 घंटों से यह मार्ग अवरूद्ध व आवागमन बाधित हो गया है। हालात यह है की इस मार्ग में पुलिया के टूट जाने से पैदल यात्रियों एवं साइकिल सवार भी आवागमन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि नाले में कंधे तक पानी भरा हुआ है, लेकिन समस्या इस बात की है कि यह पुलिया दोनों राज्यों के नक्शे में नहीं है। अब इस पुलिया का पुर्निर्माण के लिए इस रूट में यात्रा करने वाले ग्रामीण और आसपास गांव के निवासी प्रशासन के आला अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिया दोनों राज्यों के नक्शा में नहीं होने के कारण अधिकारी जवाबदेही से पीछे हट रहे हैं। इधर अब इस पुलिया का निर्माण कौन सी सरकार व कौन सी एजेंसी करेगा, इसे लेकर ग्रामीण भी पशोपेश में है।

डुमरघुचा से आगे बेदकाठी मार्ग पर स्थित पुलिया पड़ोसी राज्य में भारी बारिश व बाढ़ की वजह से बह गई है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। इस मार्ग का उपयोग इस क्षेत्र के निवासी दोनों राज्यों में आवागमन के लिए करते हैं। इस रूट में पैदल, यात्रियों के अलावा साइकिल, बाइक, ट्रेक्टर, माजदा, मिनीडोर, जीपकार जैसे हल्के वाहनों की आवाजाही थी। पुलिया टूटकर बह जाने से अब बीते तीन दिनों से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। इससे दोनों ही राज्यों के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि इस रूट से प्रतिदिन क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर बोरी व जामनारा स्थित एबीस प्लांट में काम करने जाते हैं। पुलिया टूट जाने से अब उन्हें दूसरे रूट से आना-जाना करना पड़ रहा है। जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के निवासी शुक्रवार से पुलिया के पुर्ननिर्माण व मरम्मत के लिए छग के अंबागढ़ चौकी व महाराष्ट्र के कोरची में अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं।

मुडपार के मो. अय्यूब खान, धनंजय गिरी, टीकाराम यादव, सरपंच शिवशंकर चंद्रवंशी, बिरेन्द्र सिंह कुंजाम ने बताया कि यह पुलिया का निर्माण महाराष्ट्र शासन द्वारा किया गया था, इसलिए उन्होंने पुलिया बह जाने की सूचना महाराष्ट्र के कोरची स्थित जिला परिषद के अधिकारियों व ग्राम पंचायत तक पहुंचाई और पुलिया के निर्माण व मरम्मत की मांग रखी, लेकिन यहां के अधिकारियों का कहना है कि पुलिया उनके राज्य के नक्शे में नहीं है, इसलिए वे इसका निर्माण व मरम्मत नहीं करा सकते हैं। इधर छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी लोक निर्माण अनुविभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुलिया व मार्ग दोनों हमारा ही नहीं है और यह स्थान व क्षेत्र पड़ोसी राज्य की सीमा में है तो हम इसका मरम्मत व निर्माण कैसे करा सकते हैं।

चार वर्ष पहले हुआ था पुलिया व सडक़ निर्माण
ग्राम डुमरघुचा, मुडपार, विचारपुर के ग्रामीणों ने खुलासा किया कि डुमरघुचा से आगे सडक़ व पुलिया का निर्माण 4 वर्ष पूर्व हुआ था। इसका निर्माण महाराष्ट्र शासन द्वारा किया गया था। ग्रामीणों की माने तो सडक़ व पुलिया का निर्माण बेदकाठी के एक ठेकेदार व जनप्रतिनिधि के पुत्र द्वारा किया गया था। निर्माण के समय ही इस कार्य की गुणवत्ता व अनियमितााओं को लेकर दोनों ही राज्यों के ग्रामीणों ने कोरची में शिकायतें की थी। मुडपार के मो. अय्यूब खान व दिंगबर गिरी ने बताया कि घटिया निर्माण के कारण ही यह पुलिया टिक नहीं पाई, क्योंकि इस पुलिया निर्माण में केवल पाईप कलवर्ट कर उपर में ढाई-ढाई मीटर का स्लैब डाल दिया गया था। बाढ़ में पानी के तेज बहाव के आगे यह घटिया निर्माण ध्वस्त हो गया।

ग्रामीणों ने रखी निर्माण की मांग
विचारपुर, डुमरघुचा, मुडपार के ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया बार्डर पर बना हुआ है। इसे कोई भी राज्य व शासन बना सकता है। 5 वर्ष पहले इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने दोनों ही राज्यों के समक्ष पुलिया निर्माण की मांग रखी थी, तब पड़ोसी राज्य की ओर से मार्ग व पुलिया दोनों का निर्माण किया गया। अब पुलिया बह गई है तो इसे कोई भी राज्य बना सकता है। हम दोनों ही प्रदेशों की सरकार और प्रशासन से सुविधाओं के दृष्टिकोण से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसे गांवों के ग्रामीणों ने छग शासन से इस पुलिया निर्माण की मांग रखी है, क्योंकि व्यापारिक दृष्टिकोण से इस क्षेत्र के निवासी पड़ोसी राज्य में अधिक आवागमन करते हैं।
महाराष्ट्र कोरची जिला परिषद के एई केएस धावड़े ने कहा कि ग्रामीणों ने बार्डर में पुलिया निर्माण की मांग रखी है। यह नाला हमारे नक्शे में नहीं है, लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग को प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों व शीर्ष कार्यालय तक पहुंचाई गई है। वहीं अंबागढ़ चौकी अनुविभाग के लोक निर्माण एसडीओ बीके करकेट्टा ने कहा कि यह मार्ग व पुलिया हमारे पास नहीं है। बार्ड पर होने के कारण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य एजेंसी इसका निर्माण करा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news