राजनांदगांव

नांदगांव विस की बैठक में शामिल हुए रमन
07-Aug-2021 3:31 PM
नांदगांव विस की बैठक में शामिल हुए रमन

कोविड सेंटरों का भी निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा की पार्टी बैठक में शनिवार  को शामिल हुए। एक दिनी दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय गायत्री स्कूल में आयोजित बैठक में शिरकत करते पार्टी हित में समर्पण भाव के साथ काम करने की नसीहत दी। यहां यह बता दें कि भाजपा में पिछले कुछ दिनों से अंदरूनी उठापटक की खबरें सुर्खियों में है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक के जरिये कार्यकर्ताओं को नसीहत देते एकजुट होकर काम करने को कहा। राजनीतिक रूप से डॉ. सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक को जिले की सियासी स्थिति को दुरूस्त करने की कवायद से जोडक़र देखा जा रहा है। इधर डॉ. सिंह के शहर पहुंचने पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर की अगुवाई में उनका जोशीला स्वागत किया गया। वहीं भाजयुमो के पदाधिकारियों से डॉ. सिंह ने परिचय प्राप्त किया। बाद में वह विधानसभा स्तरीय पार्टी बैठक में शामिल होने केशर नगर रवाना हुए। इसके बाद डॉ. सिंह ने कोविड-केयर सेंटरों में टीकाकरण की स्थिति का भी मुआयना किया। इस बीच दोपहर के बाद डॉ. सिंह का डोंगरगांव में एक कार्यक्रम था। वहीं देर शाम वापसी के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के घर पहुंचने का भी उनका कार्यक्रम है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news