राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
07-Aug-2021 4:26 PM
कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 7 अगस्त।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छग को डिमांड के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने से उत्पन्न रासायनिक खाद के संकट को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। 
कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते आरोप लगाया कि छग में किसानों का समर्थन व विश्वास हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार व किसानों को परेशान करने जानबूझकर मोदी सरकार छग में खाद की आपूर्ति नहीं कर रही है।

खाद की किल्लत व मांग के अनुरूप नहीं किए जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ब्लॉक मुख्यालय में अस्पताल तिराहा बस स्टैंड के समीप संपन्न हुआ। विरोध प्रदर्शन जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता उदरेाम साहू, बेनी साहू, रामकिशन खंडेलवाल, पन्न मेश्राम, रफीक खान, रितेश मेश्राम, देवनारायण नेताम, बसंत मंडावी, जसवंत साहू, चंद्रपकाश दखने, भैयाराम यादव, डेरहा मेश्राम, पूनाराम पटेल, कुमारी जुरेशिया, शेषवरी धुर्वे, नरोत्तम देहारी, बस्तर सलामे, जयराम गहने आदि प्रमुख वक्ताओं ने  संबोधित किया। सभा का संचालन कृपाशंकर नशीने व आभार ज्ञापन ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। 

इस अवसर जनपद सदस्य खोमेन्द्री गांवरे, उमा पटेल, अरूण गोआर्य, स्मिता मंडावी, रेहाना बेगम, शोभा भोयर, छोटेलाल कटेंगा, प्रकाश गजभिये, श्याम सुंदर लाटा, प्रीति चौहान, ललित मंडावी, उदय यादव, पन्ना कुंजाम, विनोद डेहरिया, अजय अग्रवाल, गोलू खान, रजिया बेगम, संजय लाटा, मुन्ना परिहार, प्रमोद ठलाल, मोहन मलगामे, अफसान खान, मनीष बंसोड, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, अविनाश कोमरे, शमीमुद्दीन कुरैशी, वैभव परिहार, पिन्टू तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए युकां, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

किसानों को कांग्रेस से तोडऩे भाजपा का षडयंत्र
ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार छग में किसानों को कांग्रेस से तोडऩे तरह-तरह से छग सरकार को प्रताडि़त कर किसानों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि छग में जो बारदाना संकट, रासायनिक खाद व बीज की समस्या उत्पन्न हो रही है, वह जानबूझकर पैदा की जा रही है। इसके पीछे भाजपा का एक योजनाबद्ध षडयंत्र चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार छग में कांग्रेस सरकार द्वारा किसान हित में चलाए जा रहे कार्यक्रम व योजनाओं से घबरा गई है। उन्होंने खुलासा किया कि धान का समर्थन मूल्य 2500 करने व कर्जा माफी करने से छग में कांग्रेस की भूपेश सरकार को किसानों का अपार जनसमर्थन हासिल हुआ है, इसलिए कांग्रेस से किसानों को अलग करने और तोडऩे केंद्र सरकार तरह-तरह से भूपेश सरकार को परेशान कर रही है।

पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार से किसानों के हित में जल्द से जल्द रासायनिक खाद की आपूर्ति करने की मांग की। इसके अलावा छग में कांग्रेस सरकार को जानबूझकर प्रताडि़त न करने की बात रखी। 
ज्ञापन लेने तहसीलदार एचएन खुंटे, तहसीलदार अंबर गुप्ता व थाना प्रभारी कार्तिक जांगडे उपस्थित थे। प्रदर्शन स्थल में बड़ी संख्या में टीआई व डीएफ  का बल मौजूद था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news