राजनांदगांव

वनांचल साल्हेवारा में आयरनओर की अवैध खुदाई को ग्रामीणों ने पकड़ा
07-Aug-2021 5:04 PM
वनांचल साल्हेवारा में आयरनओर की अवैध खुदाई को ग्रामीणों ने पकड़ा

वाहन को वन महकमे को किया सुपुर्र्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 अगस्त।
साल्हेवारा क्षेत्र के पैलीमेटा इलाके से आयरनओर के अवैध उत्खनन के मामले में बीते दिनों ग्रामीणों ने वाहन को पकडक़र वन विभाग के सुपुर्द किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन से उक्त आयरनओर पत्थरों को निकालकर डंप किया गया, वो निजी जमीन है, जहां महिलाओं के माध्यम से खुदाई करवाया गया था और मशीनों के माध्यम से लोड करवाने का काम करवाया जा रहा था। उक्त आयरनओर पत्थरों को कबाड़ हो चुके वाहनों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। 

इस मामले पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि ये वन विभाग के अंतर्गत नहीं आता है। वहीं राजस्व विभाग के एसडीएम ने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारी मामले की पड़ताल पर आज घटनास्थल पर गए हैं। 
साल्हेवारा वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस जंघेल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा गाड़ी को रात्रि में पकडक़र वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त गाड़ी में आयरनओर पत्थरों को लोडकर परिवहन किया जा रहा था। अब जांच पर ही पता चलेगा कि ये सामान्य पत्थर है या आयरन ओर पत्थर। 

खनिज विभाग के खनिज इंस्पेक्टर सुभाष साहू ने बताया कि वन विभाग से पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है। गाड़ी का ड्राईवर मौके से फरार था। आगे की कार्रवाई नियमानुसार किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news