राजनांदगांव

जल समाधि लेकर नियमितीकरण का वादा दिलाया याद
08-Aug-2021 2:34 PM
जल समाधि लेकर नियमितीकरण का वादा दिलाया याद

संयुक्त अनियमित कर्मी महासंघ का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 अगस्त। प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में सालों से अनियमित कर्मचारी के तौर पर कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों ने रविवार को जल समाधि के जरिये सरकार को चुनाव पूर्व किए गए वादों को याद दिलाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विपक्ष में रहते कांग्रेस सरकार ने नियमितीकरण का वादा कर्मचारियों से किया था। ढाई साल गुजर जाने के बावजूद इस मसले पर सरकार का रूख साफ नहीं होने के कारण सैकड़ों कर्मचारियों ने आज स्थानीय रानीसागर सरोवर में जलसमाधि लेकर प्रदर्शन किया।

सरकार पर वादा को पूरा नहीं करने की तीखी आलोचना करते कहा कि विपक्षी दल की हैसियत से कांग्रेस ने हितैषी बनकर प्रदर्शन में साथ दिया था, अब सरकार में आते ही कांग्रेस वादे को भूल गई है। 5 सूत्रीय मांग को लेकर जल समाधि करते प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष सुदेश यादव ने बताया कि सालों से छत्तीसगढ़ सरकार के अलग-अलग निकायों, संस्थाओं, आयोग और मंडलों में अनियमित कर्मचारी के तौर पर सभी सेवारत हैं। सरकार अपने वादे को भूलकर कर्मियों की सूध नहीं ले रही है। इससे पहले कांग्रेस हाथों में तख्तियां लेकर नियमित करने के लिए नारेबाजी की गई। अनियमितकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने का संकल्प दोहराया है। इस बीच जल समाधि करते कर्मियों ने तहसीलदार कोमल धुर्वे ने ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की वादा खिलाफी को लेकर सख्त आलोचना की।

भाजपा समर्थन में सामने आई
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में नियमितीकरण को एक अहम मुद्दा बनाया था। कांग्रेस ने वादे के विपरीत अब तक अनियमितकर्मियों को उनकी मांग से दूर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बटोरने के इरादे से कर्मियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने माना कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने नियमितीकरण के वादे को पूरा नहीं किया। जिसके कारण भाजपा की सरकार चली गई, ऐसा ही रवैया कांग्रेस का रहा तो यह सरकार भी जल्द सत्ता से दूर हो जाएगी।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news