राजनांदगांव

महापौर ने सीएम का जताया आभार
08-Aug-2021 8:51 PM
महापौर ने सीएम का जताया आभार

राजनांदगांव, 8 अगस्त। प्रदेश के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां सस्ती दरों पर सुलभता से उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना प्रारंभ करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने आभार व्यक्त किया है।

श्रीमती देशमुख ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण जन एवं धन की हुई हानि को देखते हुए विभिन्न प्रकार के जांचों एवं दवाईयों की सुलभ व सस्ती वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता है तथा लोगों में जेनेरिक दवाईयों की मांग भी बढ़ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मोबाईल युनिट के माध्यम से इलाज की व्यवस्था मुहैया कराई गयी और अब प्रदेश के नागरिकों को सस्ती दवा उपलब्ध हो सके, इसके लिये मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना प्रारंभ की जा रही है। जिसमें आम जनता को ब्रांडेड जेनरिक दवाईया एवं सर्जिकल आइटम्स सस्ती दरों पर सुलभता से प्राप्त हो सके। उक्त दुकान में सस्ती दवाईयों के अलावा जनरल आइटम, जैसे रिंगगार्ड, बाम, आयोडेक्स, विक्स वेपोराइजर, इनहेर्लस, डेटॉल, इच गार्ड, वेपोराईजर मशीन, सेनेटरी पैड, मास्क, सेनेटाईजर, आदि भी प्राप्त हो सकते हंै।

श्रीमती देशमुख ने मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना प्रारंभ करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री ने हर परिस्थति में नागरिकों का हित ध्यान में रखकर कार्य किया है, उनकी सोच प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति को अधिक से अधिक लाभ पहुचाना है। 

उन्होंने कहा कि सस्ती दवाई दुकान के लिये नगर निगम द्वारा भी स्थल चयन सहित अन्य प्रक्रिया किया जा रहा है। ताकि राजनांदगांव की जनता को भी इस योजना का लाभ मिल सके। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news