राजनांदगांव

दो दर्जन गांवों को मिली पॉवर कट व लो वोल्टेज से मुक्ति
10-Aug-2021 6:45 PM
दो दर्जन गांवों को मिली पॉवर कट व लो वोल्टेज से मुक्ति

विधायक छन्नी ने विस में उठाया था मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त।
छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी के 33/11 केवी उपकेंद्र बांधाबाजार की क्षमता अब 3.15 एमवीए से बढक़र 6.30 एमवीए हो गई है। इस उपकेन्द्र में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में लो-वोल्टेज एवं बार-बार बिजली कट की समस्या से मुक्ति मिल गई है। इसके अलावा इस इलाके के कृषकों को भी सिंचाई पंप चलाने में काफी राहत मिलेगी। यहां मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 51 लाख 54 हजार की मंजूरी मिली थी। लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से मुक्ति मिलने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

ग्राम बांधाबाजार, गुंडरदेही, किलारगोंदी, कोटरा, आमाटोला, होडीटोला, मांगाटोला, कौडूटोला, हांडीटोला, कहाडकसा, सिंघाभेडी, बहोरनभेडी, तेलीटोला, ब्राम्हनभेडी, थुहाडबरी, हितागुटा, ब्राम्हणलंझिया, ठेठवार लंझिया, छछानपाहरी, भर्रीटोला, बरारमुडी, आटरा आदि गांवों में पिछले कई महीने से लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई थी। हालात ऐसे थे कि यहां बार-बार बिजली कट होने व लो-वोल्टेज से घरों में पंखे, बल्ब, ट्यूब लाईट नहीं जलने व सिंचाई पंपों के नहीं चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा बार-बार बिजली गुल व लो-वोल्टेज के चलते घरेलू बिजली उपकरण भी खराब होने लगे थे। इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से विद्युत आपूर्ति नियमित बहाल करने तथा लो-वोल्टेज की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की जा रही थी। समस्या का निराकरण नहीं होने से इस क्षेत्र के निवासियों में बिजली कंपनी के साथ शासन-प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश बढ़ते जा रहा था, पर गुरुवार को इस इलाके के दो दर्जन गांव के ग्रामीणों को लो-वोल्टेज व बार-बार बिजली कट की समस्या से मुक्ति मिल गई। 

खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रयास से छग शासन ने मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत बांधाबाजार उपकेन्द्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 51 लाख 54 हजार 788 रुपए की मंजूरी दी है। इसके बाद बिजली कंपनी के प्रोजेक्ट संभाग राजनांदगांव के प्रभारी कार्यपालन अभियंता मुकेश साहू के मार्गदर्शन एवं श्री साहू की मौजूदगी में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता पीसी साहू, कार्यपालन अभियंता मुकेश साहू एवं जेई कुर्रे उपस्थित थे। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद अब इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज व पावर कट की समस्या से मुक्ति मिली है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक श्रीमती साहू व बिजली कंपनी व कार्यपालन अभियंता मुकेश साहू का आभार जताया है।

विधानसभा में गूंजा था मामला 
बजट सत्र में विधायक श्रीमती साहू ने लो-वोल्टेज, पावर कट व कृषकों को सिंचाई पंप कनेक्शन की सुविधा देने की मांग छग विधानसभा में उठाया था। विधायक श्रीमती साहू ने विधानसभा में क्षेत्र के किसानों की समस्या को सामने रखते सदन में अपने ही सरकार को घेरते जानकारी दी थी कि उसके क्षेत्र के किसान दो वर्ष से लाखों रुपए का डिमांड राशि जमा कर कनेक्शन के लिए घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। विधायक के प्रश्न में उर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास से खुज्जी क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मंजूरी दी थी। सीएम की घोषणा व मंजूरी के बाद भी कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने में लेटलतीफी की जा रही थी। जिससे क्षेत्र में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ते जा रहा था। इसे देखते विधायक श्रीमती साहू ने नाराजगी जाहिर करते आंदोलन का भी अल्टीमेटम दे दिया था। इसके बाद हरकत में आई बिजली कंपनी ने गुरूवार को बांधाबाजार में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाकर दो दर्जन गांव के हजारों उपभोक्ताओ को राहत प्रदान की है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news