राजनांदगांव

स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू
11-Aug-2021 4:19 PM
स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश आह्वान पर भाजपा द्वारा देशभर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान प्रारंभ किया गया है। 
भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने एवं उनके माध्यम से देश में तीसरी लहर आने पर जनता की सेवा करने के उद्देश्य से यह वृहद अभियान शुरू किया गया है। जिसका गत् दिनों प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ और आगामी 14 अगस्त को राजनांदगांव में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना तय हुआ है। मंडल स्तर पर भी ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 16 से 30 अगस्त तक होना है।

इसी कड़ी में श्री यादव ने जिला स्तर की समिति का गठन किया। जिसके तहत भाजपा नेता सौरभ कोठारी को इसका प्रभारी बनाया गया है। आईटी सेल का प्रभारी गिनी चावला को तथा चिकित्सा डॉ. आयुष वतन शर्मा को बनाया गया है।

जिला महामंत्री सचिन बघेल एवं दिनेश गांधी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तर पर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं मंडल में ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण व विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। हर वार्ड एवं गांव पर दो स्वास्थ्य स्वयंसेवको को प्रशिक्षित किया जाना है। साथ ही मंडल स्तर पर 5 सदस्यीय टीम का गठन किया जाना है, जिन पांचों सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 अगस्त को भाजपा कार्यालय राजनांदगांव में होगा। महामंत्रीद्वय ने सभी मंडल अध्यक्षों से अनुरोध करते पांच नाम व मोबाइल नंबर की सूची तत्काल संघटन को भेजने का आव्हान भी किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news