दन्तेवाड़ा

भावेश बने सीजी पोर्टल में नायक
11-Aug-2021 8:37 PM
भावेश बने सीजी पोर्टल में नायक

दंतेवाड़ा, 11 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरंदुल में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी भावेश कुमार कश्यप ने ग्रीष्मकालीन प्रायोजना में बेहतरीन कार्य किया।

 विद्यालय की प्राचार्य उमा ठाकुर ने बताया कि भावेश का आमाराईट ग्रीष्मकालीन प्रयोजना बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि भावेश आमाराईट ग्रीष्मकालीन प्रायोजना के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं में, मोहल्ला कक्षाओं में तथा अन्य कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भावेश विद्यालय में बहुत सक्रिय विद्यार्थी है।

भावेश ने बताया कि आमाराईट प्रायोजना में उन्होंने कबाड़ में पड़े वस्तुओं का उपयोग कर नई व आकर्षक चीजों का निर्माण किया। इन्होंने पेपर और रंग से पेन स्टैंड, चाकलेट रेफर से घर सजाने का तोरन तथा बॉंस की टोकरी इत्यादि कबाड़ से जुगाड़ से बनाए। भावेश ने आमाराईट प्रायोजना के दौरान ही अपने गांव की जनगणना करते हुए बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किए। जैसे कि महिला, पुरुष, बच्चों की संख्या, साक्षरता दर, रोजगार दर, शासकीय कर्मचारी, मजदूर वर्ग, किसान परिवार, इत्यादि।

भावेश ने बताया कि आमाराईट ग्रीष्मकालीन प्रयोजना के जरिए उन्होंने जड़ी बूटियों के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। जड़ी बूटियों की जानकारी उन्होंने अध्ययन से प्राप्त किया है।

भावेश ने बताया कि आमाराईट प्रायोजना में शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, पढ़ई तुहंर दुआर योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, इत्यादि की और अधिक जानकारी हासिल हुई है। आमाराईट से हमारे देश के अलावा अन्य देशों की मुद्राओं का नाम एवं भारतीय मुद्रा रूपये में मूल्य की जानकारी मिली भावेश को मिला। भावेश ने बताया कि उन्हीं ग्रीष्मकालीन आमाराईट प्रायोजना के एक प्रश्न में कोविड-19 की जानकारी दिया गया था, जिसमें उन्होंने बहुत अच्छे से उत्तर लिखा।

 भावेश ने बताया कि आमाराईट ग्रीष्मकालीन प्रायोजना में देश के विकास में परिवहन व्यवस्था की क्या भूमिका है, उन्होंने बताया कि परिवहन के विभिन्न क्षेत्र होते हैं-जल, रेलवे, वायुयान, इत्यादि। भावेश ने बताया कि आमाराईट ग्रीष्मकालीन प्रायोजना ग्रीष्मकाल अवकाश में बहुत ही अच्छा कार्य रहा। वे पढई तुंहर दुआर योजना के माध्यम से ऑनलाईन पढ़ाई करते हैं, उन्होंने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर योजना बहुत ही अच्छी योजना है।

सीजी स्कूल पोर्टल में भावेश को सम्मान मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी, सहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक ढलेश आर्य और बुधराम कवासी, ने शुभकामनायें प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news