दन्तेवाड़ा

बड़े बचेली में 22 केन्द्रों में होंगे मतदान
18-Apr-2024 10:39 PM
बड़े बचेली में 22 केन्द्रों में होंगे मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। बस्तर लोकसभा के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बचेली पालिका में 22 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी व चुनाव प्रभारी पीटीएम कृष्णा राव ने बताया कि बड़े बचेली क्षेत्रान्तर्गत 10 स्थानों में 22 मतदान केन्द्र हंै। दिव्यांगों व 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर व एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। उन्हें उनके निवासस्थान से लाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाया जाएगा। भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल व धूप से बचने छाव व बैठने की व्यवस्था भी की गई है। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूर पर पार्टी के कार्यकर्ताओ के बैठने की व्यवस्था है। बचेली के केंद्रीय विद्यलय मतदान केंद्र 124 को युवा व मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है।

इन 22केन्द्रों में जिसमें शा.प्रा. पटेलपारा, पीना बचेली, नवीन शा.प्रा. लेबरहाटमेंट, डीएव्ही पब्लिक स्क्ूल में तीन केन्द्र, केन्द्रीय विद्यालय दो, प्रकाश विद्यालय में तीन, सरस्वती स्क्ूल में दो, माध्यमिक शाल में तीन, बड़े पारा, कन्या उमा विघलय पुराना मार्केट, रेल्वे कॉलोनी, हाईस्कूल आकाशनगर है।

मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारिया की जा चुकी है। बस्तर लोकसभा के लिए इस बार 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।

डाइट परिसर बना सेफ जोन

दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल । बस्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनाव हेतु दंतेवाड़ा विधानसभा में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा डाइट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम वेयरहाउस को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। डाइट परिसर से मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया।

इसके उपरांत मतदान दलों की रवानगी की गई। उक्त स्थान से ही वोटो की गिनती भी होगी।

मुख्य सडक़ वन - वे

डाइट परिसर के समक्ष मुख्य सडक़ को वन वे में तब्दील किया गया है। डाइट परिसर के समक्ष बैरिकेडिंंग की गई है। इसकी फालतू फल स्वरुप मुख्य सडक़ के आधे हिस्से में ही आवागमन हो रहा है ।

पुलिस अफसरों के मुताबिक इस व्यवस्था से मतदान दलों और कर्मचारियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news