दन्तेवाड़ा

सीआईएसएफ बचेली मना रही अग्निशमन सेवा सप्ताह
16-Apr-2024 8:36 PM
सीआईएसएफ बचेली मना रही अग्निशमन सेवा सप्ताह

कर्मियों, अपोलो स्टाफ व स्कूली बच्चों को उपकरणों के प्रयोग को सिखाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 16 अप्रैल।  केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ बचेली इकाई में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को अपोलो अस्तपाल के डॉक्टर, नर्स, सभी स्टाफ को अग्नि से सुरक्षा का प्रदर्शन किया गया। सीआईएसएफ के अग्निशमक जवानों द्वारा आग लगने से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है तथा क्या-क्या सावधानियां रखनी है, इन सभी के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए एक डेमो प्रदर्शन किया गया। अपोलो चिकित्सा प्रभारी प्रशासक डॉ. पीसी महंतो समेत अन्य डॉक्टरों व स्टाफ ने स्वयं अग्निशमक यंत्रों को प्रयोग करना सीखा।

‘‘अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करे, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे’’ इस थीम विषय पर डीएव्ही पब्लिक स्कूल बचेली के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को डेमो प्रदर्शन कर दिखाया गया। इससे पूर्व 15 अप्रैल को बचेली परियेाजनो के निक्षेप क्रं. 10,11 खनन क्षेत्र के कर्मियों व केन्द्रीय विघालय बचेली में इन सभी लगहो पर जवानो के द्वारा फायर ड्रिल का अभ्यास किया गया। प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन विधि प्रयोगात्मक तौर पर सिखाई गई और अग्निशमन सिद्धांतों को अपनाने को कहा गया।

सुरक्षा उपायों को सख्ती से पालन करें- बी. वेंकटश्वर्लु
इस सप्ताह की शुरूआत 14 अप्रैल को सीआईएसएफ बैरक में बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान वेंकटश्वर्लु ने कहा कि वर्ष 1944 में मुंबई पेार्ट में हुए भीषण विस्फोट के फलस्वरूप हुई अग्नि दुर्घटना को नियंत्रित करते हुए मुंबई दमकल विभाग के जिन बहादुर जवानों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया, उनके स्मरण में पूरे देश प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपायों को सख्ती से पालन करें ताकि अग्निदुर्घटना न हो। इस सप्ताह में फायर ड्रिल में फायर इंस्पेक्टर कौशलेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक आत्म प्रकाश, मो. अफसर खान, अभिमन्यु कुमार, कृष्ण कुमार व अन्य सीआईएसएफ के जवानों की मौजूदगी रही।

गौरतलब है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 14 अप्रैल  से शुरू हुए इस सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को होगा। इस बीच विविध सुरक्षा कार्यक्रम एवं विभिन्न स्थलों पर इस तहर का प्रदर्शन किया जाएगा। लोगों को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक रखने के उद्देश्य से हर साल यह सप्ताह मनाया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news