राजनांदगांव

मुक्तिधाम निर्माण को लेकर सोनसायटोला व कौडूटोला के ग्रामीणों में ठनी
22-Aug-2021 7:52 PM
मुक्तिधाम निर्माण को लेकर सोनसायटोला व कौडूटोला के ग्रामीणों में ठनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 अगस्त।
जमीन विवाद व मुक्तिधाम निर्माण को लेकर ब्लॉक के ग्राम सोनसायटोला व कौडूटोला में ठन गई है। कौडूटोला के ग्रामीण इस बात के लिए विरोध कर रहे हैं कि जिस स्थान में मुक्तिधाम का निर्माण हो रहा है, वह उनकी गांव की सरहद में आता है और निर्माणाधीन मुक्तिधाम के समीप ही पूर्व माध्यमिक शाला व हाईस्कूल है। यहां कौडूटोला ही नहीं आसपास के अन्य गांव के बच्चे भी पढऩे आते हैं। 

ग्रामीणों का मानना है कि यदि मुक्तिधाम बन गया तो यहां हमेशा बच्चे भयभीत रहेंगे। इधर सोनसायटोला के ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन मुक्तिधाम स्थल सोनसायटोला की राजस्व भूमि है और हम अपने गांव में मुक्तिधाम का निर्माण कर रहे हैं। विवाद इतना गहरा गया है कि मामले की शिकायत कलेक्टर व एसडीएम तक पहुंच गई है। कौडूटोला के ग्रामीण निर्माण कार्य रोकने की मांग कर रहे हैं।

ग्राम सोनसायटोला में मनरेगा मद से 5 लाख की लागत में मुक्तिधाम का निर्माण किया जा रहा है। इधर सोनसायटोला के पड़ोसी गांव कौडूटोला के ग्रामीण मुक्तिधाम निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। कौडूटोला निवासी जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री उदेराम साहू, जिला कांग्रेस के सचिव बेनीप्रसाद साहू, चुनुराम साहू, ग्राम पटेल मानिकराम मारगाये, गौरीशंकर गुरले, संजू जनबंधु, लालाराम नेताम, सरपंच प्रमिला नेताम, छन्नूलाल, उपसरपंच वनिता मारगाये, रामबिलास साहू, मोरध्वज मारगाये, भंवरसिंह साहू, पूरन साहू, जयलाल बंसोडे, शोभानंद मारगाये, बाबूलाल साहू, पुरूषोत्तम मारगाये, गरीबदास साहू, लक्ष्मण कुमार, डोमनलाल, जसवंतबाई, शत्रुहन कुमार, गोपाल लाडे, सुनील लाउत्रे, भीमशंकर लाउत्रे, जयंत्रीबाई साहू, पांडुराम, श्यामलाल कोटवार, धन्नूराम साहू, रायसिंह नेता भागवत साहू, आदि ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान में मुक्तिधाम का निर्माण किया जा रहा है। वह उनकी गांव की सरहद में आता है। हमने निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले ही 31 जुलाई 2021 को राजस्व अधिकारियों व जनपद पंचायत को शिकायत कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की थी।

इन ग्रामीणों का आरोप है कि सोनसायटोला ग्राम पंचायत आपत्ति व शिकायतों के बाद भी जानबूझकर विवादित स्थल में मुक्तिधाम का निर्माण कार्य करा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने मामले की शिकायत कलेक्टर व एसडीएम से करते पहले सीमा विवाद सुलझाने की मांग कर रहे हैं। कौडूटोला के ग्रामीणो का विरोध इसलिए भी तेज हो गया है कि निर्माणाधीन मुक्तिधाम स्थल के समीप पूर्व माध्यमिक शाला व सोनसायटोला हाईस्कूल है और यहां मुक्तिधाम बन जाने पर स्कूल आने वाले बच्चे हमेशा भयभीत रहेंगे।

कौडूटोला के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सोनसायटोला पूर्व माध्यमिक शाला व हाईस्कूल सोनसायटोला के समीप मुक्तिधाम का निर्माण किया गया तो वे अपने बच्चों को पढऩे के लिए इन दोनों शालाओं में में नहीं भेजेंगे। कौडूटोला निवासी कांग्रेस नेता उदेराम साहू व बेनीप्रसाद साहू ने बताया कि मिडिल व हाईस्कूल सोनसायटोला में उनके गांव के ही नहीं पिनकापार, कोसाटोला, पटेलपारा, लुकाटोला, दिरबीटोला के बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। यदि यहां पर मुक्तिधाम का निर्माण हुआ तो बच्चे हमेशा भयभीत होते रहेंगे, इसलिए हम अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए इस शाला में नहीं भेजेंगे।

मुक्तिधाम का निर्माण 50 प्रतिशत काम पूर्ण
कौडूटोला के ग्रामीणों के विरोध व आपत्ति के बाद भी मुक्तिधाम का निर्माण कार्य जारी है। विवाद को देखते पहले दोनों गांव की सीमा विवाद को सुलझाया जाना चाहिए था। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाना था, लेकिन इधर मुक्तिधाम निर्माण कार्य का काम 50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। यदि काम को रोकना पड़ा तो इससे शासन को हजारों रुपए की क्षति का सामना करना पड़ सकता है। 

इधर ग्राम पंचायत के सचिव लक्ष्मीनारायण साहू का कहना है कि मुक्तिधाम उनके गांव के सीमा अंदर बन रहा है। ग्राम पंचायत के सचिव व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें पटवारी व आरआई ने ही जमीन दिखाई है, इसलिए वे यहां पर निर्माण कार्य करा रहे हैं।

तहसीलदार एचएन खुंटे ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली है। सोमवार को दोनों गांव के ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके की जांच कराकर विवाद का निपटारा किया जाएगा। अभी सोनसायटोला ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य बंद रखने को कहा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news