राजनांदगांव

पेड़ को बांधी राखी, डीएफओ ने नवाचार के माध्यम से दिया संदेश
23-Aug-2021 7:45 PM
  पेड़ को बांधी राखी, डीएफओ ने नवाचार के माध्यम से दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 23 अगस्त। रविवार को रक्षाबंधन पर खैरागढ़ वनमंडल के द्वारा नवाचार अपनाते हुए ग्राम घिरघोली में पेड़ को राखी बांधी गई। इसके लिए जनप्रतिनिधियों सहित आमजन को आमंत्रित किया गया था।

 वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव द्वारा नवाचार की अभूतपूर्व पहल करते हुए छुईखदान परिक्षेत्र के घिरघोली वन विश्राम गृह प्रांगण में वृक्ष रक्षा पर्व मनाया गया। उक्त नवाचार को लेकर डीएफ ओ संजय यादव का कहना है कि वृक्ष को राखी बांध कर नवाचार लाने का प्रयास किया जा रहा है। वृक्ष धरा की शान है और वृक्ष से ही इंसान है ऐसे में वृक्षों को राखी बांध कर एक आत्मिक रिश्ता बनाने का प्रयास किया गया है।

रक्षाबंधन पर वनमंडल अधिकारी खैरागढ़ के मार्गदर्शन में वनमंडल के सभी 7 परिक्षेत्रों जिसमें खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, सल्हेवारा, डोंगरगढ़ उत्तर बोरतलाव एवं दक्षिण बोरतलाव में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से वृक्ष रक्षा पर्व मनाया गया है। इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं वन अमला उपस्थित रहे। सभी के द्वारा पौधा रोपण तथा वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news