राजनांदगांव

बाजार में पॉकेटमारी, गिरफ्तार
24-Aug-2021 6:20 PM
बाजार में पॉकेटमारी,  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 24 अगस्त। 
सोमवार को गंडई पुलिस ने एक पॉकेटमार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि उक्त पॉकेटमार ने रविवार को त्योहारी सीजन में मार्केट में भीड़भाड़ का फायदा उठा कर एक व्यक्ति की जेब से 15 हजार की पॉकेटमारी कर लिया था।

जानकारी अनुसार महात्मा राम लोधी 72 साल निवासी जंगलपुर थाना छुईखदान ने गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि मंै अपने लडक़ा रामप्रसाद के साथ मोटर साइकिल में रक्षाबंधन त्यौहार के लिए सामान खरीदने गंडई बाजार आया था। बाजार के मेन रोड में जेठमल के दुकान के सामने पंडरिया रोड में राखी एवं नारियल खरीद रहा था कि करीबन शाम 04.30 बजे एक व्यक्ति मेरे कमीज के ऊपर जेब से 15000 रूपया को निकालकर बाजार अंदर तरफ  भाग गया। मैं एवं मेरा लडक़ा रामप्रसाद लोधी तथा आसपास के लोग दौडक़र पकडऩे की कोशिश किये लेकिन नहीं मिला। चोरी करने वाले को देखकर पहचान लूंगा। आसपास के लोग चोरी करने वाले का नाम संजय गौरिया बता रहे थे।

पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ  संग्राम उर्फ सुरेश गौरिया (24 साल) रानी बगीचा कोपेभाठा गण्डई थाना गण्डई जिला राजनांदगांव को पकड़ कर थाना लाया, प्रार्थी से पहचान कराया जो आरोपी को पहचान लिया। आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी द्वारा चोरी किये 15000 रूपए में से 1500 रूपए का दारू-चखना में खर्च होना एवं दारू के नशे में 12000 रूपए कही गिर गया या कोई निकाल लिया बताया। 1500 रूपये जेब से निकाल कर पेश करने पर बरामदगी कर पुलिस जब्त कर लिया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news