राजनांदगांव

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला औन्धी के 8 बच्चे हुए हंै 12वीं में फेल
24-Aug-2021 6:21 PM
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला औन्धी के 8 बच्चे हुए हंै 12वीं में फेल

विद्यार्थियों की शिकायत के बाद हुई जांच

माशिमं की पोर्ट खुलते ही जारी  होगी अंकसूची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 अगस्त।   
कोरोना के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार 12वीं की परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन घर बैठे परीक्षा देने की व्यवस्था की थी। कुछ विद्यार्थी उत्तरपुस्तिका जमा करने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित बताकर फेल किए जाने को लेकर आक्रोशित भी है। ऐसा ही एक मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला औन्धी का आया है जहाँ आठ विद्यार्थी फेल हो गए है जिसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षकों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी को लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की जिसके बाद 18 अगस्त को जिला शिक्षा विभाग द्वारा जांच का आदेश देते हुए जांच दल गठित कर 2 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन पेशकरने का आदेश दिया। जांच दल में ब्लाक शिक्षा अधिकार एनके निरापुरेएपानाबरस प्राचार्य एवं खडग़ाव प्राचार्य 20 अगस्त को फेल हुए विद्यार्थियों व उनके पालकों के समक्ष पूरे मामले की जांच पड़ताल किया। जिससे विद्यार्थी व पालक संतुष्ट नजर आए। 

विद्यार्थियों की शिकायत के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल न होना बताकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अनुपस्थित बताया गया। इस संबंध में जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बी आर भंडारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा प्रायोजना जमा निर्धारित समय में किया गया था, जिसे कंप्यूटर के माध्य्म से माध्यमिक शिक्षा मंडल में अपलोड किया गया। जिसमें 8 विद्यार्थियों का प्रयोजना लिंक फेल हो जाने की वजह से नहीं हो पाया था पर उनका प्रायोजना माध्यमिक शिक्षा मंडल में जमा कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल का पोर्ट खुलने के बाद अंक देकर अंकसूची प्रदान की जाएगी। 

प्राचार्य भंडारी ने ये भी बताया कि विद्यार्थियों द्वारा लापरवाही व दबाव बनाने की जो शिकायत की गई है। वह निराधार है मेरे या स्कूल स्टॉफ की ओर से किसी प्रकार का कोई दबाव विद्यार्थियों के ऊपर नहीं बनाया गया है। उन सभी बच्चो को जानकारी दे दी गई थी कि आपका प्रायोजना माध्यमिक शिक्षा मंडल में जमा कर दी गई हैए जैसे ही अंक दिया जाएगा अंकसूची आप लोगों को मिल जाएगी।

ज्ञात हो कि इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं में फेल हो गए परीक्षार्थियों को एक और मौका उपलब्ध कराया गया है। प्रायोगिक या प्रोजेक्ट वर्क परीक्षाओं में अनुपस्थिति की वजह से फेल हुए विद्यार्थियों के लिए 17 से 31 अगस्त तक परीक्षा आयोजित कि जा रही है। इस बार भी अनुपस्थित रहे तो अगला मौका 2022 की मुख्य परीक्षा में ही मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news