राजनांदगांव

महिलाएं आर्थिक रूप से हो रहीं सशक्त
25-Aug-2021 5:47 PM
महिलाएं आर्थिक रूप से हो रहीं सशक्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
गोधन न्याय योजना अतंर्गत जुड़े महिला स्व सहायता समूह को उनकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी हो, इसके लिए माँ बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति की अध्यक्ष पद्मश्री फूलबासन यादव इन दिनों महिला समूह का बैठक लेकर वर्मी कम्पोष्ट एवं सब्जी अधिक मात्रा में उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हंै।

कुमर्दा में 17 गांवों मे संचालित वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं सब्जी उत्पादन में लगे समूह की महिलाओं की बैठक ली गई, जहां पर समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट एवं सब्जी उत्पादन के अलावा  मुर्गी, बकरी एवं मछली पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि समूह की सदस्यों को अर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए विभिन्न तरह के  व्यवसाय को अपनाना होगा, तभी सभी सदस्यों को लाभ मिलेगा।  शासन प्रशासन ने समूह को  व्यवसाय करने सभी सुविधाए दी हैं, ताकि महिला समूह आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। 

उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं गांव में रहकर गोधन न्याय योजना में जुडक़र अपना आय अर्जित कर रही हैं, इससे महिलाओं में ऊर्जा का संचार हो रहा हैं। आगे महिला समूह शासन प्रशासन पर निर्भर न रहे। इस दौरान महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट की राशि प्राप्त हुई है । साथ ही बाड़ी समूह ने सब्जी उत्पादन से हुई लाभ से अवगत कराया।

बैठक में जिला सचिव  मधुलिका रामटेकेएजिला कार्यक्रम समन्वयक शिव देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष धनेश्वरी मंडावी एब्लाक समन्वयक डालेश्वर साहु, ठगिया, बिरसिग, मंजूसहित ग्राम पेण्ड्रीकला, आमगांव, बोइरडीह , घोरतालाब, मसुल, महाराजपुर, पांडुका, जोशीलमती, जयसिगटोला, पंगरीकला, चारभाठा, दैहान, खुर्सीटिकुल की महिला समूह उपास्थित रहीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news