राजनांदगांव

मधुमक्खी की तरह होना चाहिए समाज
26-Aug-2021 5:01 PM
मधुमक्खी की तरह होना चाहिए समाज

भोजली कार्यक्रम में शामिल हुईं जिपं सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 26 अगस्त।
रक्षाबंधन के बाद होने वाले भोजली कार्यक्रम में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की सदस्य ममता राजेश पाल को आमंत्रित किया गया था। खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम पाडादाह पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

बताया जाता है कि ममता राजेश पाल को खैरागढ़ क्षेत्र में बेटी समान माना जाता है। चूंकि श्रीमती पाल का जन्म स्थल खैरागढ़ के पास के गांव का है, यही कारण है कि श्रीमती पाल को कार्यक्रम में अपने बीच पाकर आदिवासी समाज अभिभूत हो गया।
स्वागत कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि श्रीमती पाल ने कहा कि आदिवासी समाज को मधुमक्खी की तरह होना चाहिए मधुमक्खी की एकता ही उन्हें सदियों पहले से आज तक पर्यावरण का अभिन्न अंग बनाये रखा है। 

मधुमखियों पर यदि कोई पत्थर फेंक देता है तो उसकी खैर नहीं। एकता में वो बल है, जो असंभव काम को भी सम्भव बना सकता है। अत: समाज को हमेशा एकजुट होना ही चाहिए। इसी के साथ जिपं सदस्य ने आदिवासियों के साथ सुआ नाचते हुए उनकी परम्परा का आनन्द लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news