राजनांदगांव

शहर से बाहर डेयरी व्यवसाय करने अपील
26-Aug-2021 5:08 PM
शहर से बाहर डेयरी व्यवसाय करने अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त।
सडक़ पर बैठे मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते रोका-छेका अभियान के माध्यम से पशुपालकों को समझाईश देने एवं डेयरी व्यवसायियों को शहर के बाहर डेयरी का संचालन करने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बुधवार को निगम के सभागृह में निगम सीमाक्षेत्र के डेयरी संचालकों की बैठक लेकर मवेशी खुला न छोडऩे एवं डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने की अपील की है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ डेयरी व्यवसायियों द्वारा शहर के अंदर डेयरी का व्यवसाय करते हैं एवं मवेशी भी शहर में रखते हैं। जिससे गंदगी फैलने के साथ-साथ मवेशियों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते शासन द्वारा डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने एवं मवेशियों को बांधकर रखने रोका-छेका अभियान के माध्यम से संकल्प पत्र भराने व समझाईश देने निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देश के अनुक्रम एवं जिलाधीश के निर्देश पर डेयरी व्यवसायियों की बैठक बुलाई गयी है।

उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जितने भी डेयरी संचालित हो रही है, उसे शहर के बाहर संचालित किया जाए। गोकुल नगर में जिन्हें भूमि आबंटित की गयी है, वे गोकुल नगर में डेयरी संचालित करें। साथ ही गोकुल नगर में जिनकी भूमि है और वे शहर में डेयरी का व्यवसाय कर रहे हैं वे शहर का व्यवसाय बंद कर गोकुल नगर में आबंटित भूमि में व्यवसाय करें। इसके अलावा जिनके द्वारा गोकुल नगर में भूमि आबंटन के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे है, उसकी भूमि का आबंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि डेयरी व्यवसायी अपने मवेशियों को बांधकर रखे, खुला न छोड़े। रोड़ में मवेशी विचरण करने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस ले जाया जा रहा है और पशु मालिकों से रोका-छेका के तहत संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है।  

कुछ डेयरी व्यवसायियों द्वारा जगह की कमी की बात रखी गयी। इस संबंध में आयुक्त ने कहा कि इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है और जिन लोगों द्वारा भूमि लेकर छोड़ दिया गया है उसे निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। 
बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार ंिसंह, गोधन न्याय प्रभारी अधिकारी व कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव सहित निगम का अमला व डेयरी संचालक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news