राजनांदगांव

एक ही परिवार के सात सदस्यों ने किया रक्तदान
26-Aug-2021 5:28 PM
एक ही परिवार के सात सदस्यों ने किया रक्तदान

मेगा शिविर में 72 यूनिट रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 अगस्त।
रक्तदान बनेगा महाअभियान के संकल्प को लेकर बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय में 72 लोगों ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान अभियान समिति की अगुवाई में आयोजित रक्तदान महाशिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं व नागरिकों का उत्साह बढ़ाने स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शामिल हुए। रक्तदान करने वाले युवाओं व नागरिकों को आयोजक समिति ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीएचसी की नई बिल्डिंग में आयोजित शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।

रक्तदान महादान समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे समाजसेवी मनीष खंडेलवाल द्वारा रक्तदान कर किया गया। श्री खंडेलवाल तीसवी बार रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी के नवनिर्मित भवन में आयोजित रक्तदान शिविर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जारी रहा। डेढ़ घंटे बिजली गुल होने के कारण शिविर प्रभावित हुआ। शिविर में रक्तदान करने वाले स्थानीय नागरिकों व युवाओं का उत्साह बढ़ाने खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासीदास साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 

इस दौरान मोहला एसडीएम ललितादित्य नीलम, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुवे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने रक्तदान अभियान समिति के मार्गदर्शक अनिल मानिकपुरी, राजेश सिंगी, दिगंबर शांडिल्य, अध्यक्ष आशीष घीया, गालेश गिरी, निखिल पटवा, लीलाधर सिन्हा, नागेश यदु, आशीष द्विवेदी, गौरव शर्मा, मनोज कोरेटी, जनक सोनवानी, योगमाया साहू, भुनेश चंद्रवंशी, जगदीश सोनी, सीके कश्यप, नरेन्द्र वर्मा तथा छात्र युवा मंच तथा रक्तदान महादान समिति अंबागढ़ चौकी के कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु ने आयोजक समिति की ओर से आभार ज्ञापन किया।

रक्तदान महादान अभियान को सफल बनाने के लिए आज आयोजित रक्तदान शिविर में नगर के प्रमुख व्यवसायी घीया माल के संचालक आषीश घीया परिवार के सात सदस्य ने षिविर स्थल में पहुचकर रक्तदान कर लोगो को इस अभियान से जुडने और बीमार व दुर्घटनाग्रस्त मरीजो की जीवनरक्षा के लिए रक्तदान का आहवान किया। श्री आषीश घीया के अलावा भाई बाबी खंडेलवाल, पुत्र मोहित घीया, पुत्री आरची घीया, भतीजा दिव्यांष घीया, भाई वधु श्रीमती मोना घीया ने नगर में इस अभियान को लेकर एक अनूठा उदसहरण पेष किया। इसी तरह इस अभियान से जुडे जिला भाजपा मंत्री राजेष ंिसगी ने पिता पुत्री एक साथ रक्तदान किया। श्री सिंगी की पुत्री सिमरन सिंगी ने रक्तदान किया। 

रक्तदान दाताओं को किया सम्मानित
रक्तदान महादान अभियान समिति ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित एक दिवसीय शिविर में रक्तदान करने वाले नागरिक व युवाओं को आयोजन समिति ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में शामिल स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष घासीदास साहू ने आयोजन की सराहना करते रकतदान करने वाले युवाओ की पीठ थपथपाई। जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान को महादान व महाअभियान बनाने आयोजन समिति के उद्देश्य एवं संकल्प को सााधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज जरूरतमंद, बीमार व दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जीवनरक्षा के लिए आगे आना जरूरी है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news