राजनांदगांव

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का 3 को प्रांतव्यापी कलमबंद आंदोलन
27-Aug-2021 5:10 PM
 कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का 3 को प्रांतव्यापी कलमबंद आंदोलन

लंबित मांगों के लिए होंगे लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आह्वान पर राजनांदगांव जिला इकाई द्वारा जिला संयांजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहारे के नेतृत्व में गत् दिनों  पुराना रेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित कर समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 3 सितंबर 2021 को प्रस्तावित एक दिवसीय कलमबंद आंदोलन के लिए रूपरेखा निर्धारित की।  बैठक में जिले के विभिन्न 23 कर्मचारी-अधिकारी संगठन/संघों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बैठक में फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि आगामी 3 सितंबर 2021 को प्रस्तावित आंदोलन के लिए रणनीति तय करने के प्रयोजनार्थ फेडरेशन की राजनांदगांव जिला ईकाई द्वारा यह बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र के कर्मचारियों को वर्तमान में 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो कि न्यायोचित नहीं है। वह भी ऐसे समय में जब कोरोना संकट की वजह से राज्य के कर्मचारियों ने लॉकडाउन के बीच भी अपनी जान जोखिम में डालकर निर्बाध रूप से अपने ड्यूटी कार्यों को संपादित किया है और इस दौरान कई शासकीय सेवकों की मौतें भी हुई हैं, किन्तु उनके परिवारों को राज्य शासन द्वारा किसी प्रकार की राहत नहीं प्रदान की गई है। फेडरेशन केन्द्र के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर 3 सितंबर को प्रांतव्यापी एक दिवसीय हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करने लामबद्ध होगा। इसके लिए छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सदस्य प्रांत स्तर पर 25 से 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर शासन का प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इसके अलावा बैठक में विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी संगठनों द्वारा कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई है। जिसमें 3 सितंबर को आंदोलन के लिए अवकाश लेने संबंधी, ब्लॉक स्तर पर आंदोलन को सफल बनाने राजनांदगांव जिले के विभिन्न विकासखंडों का दौरा करने संबंधी, फेडरेशन के आय-व्यय पर चर्चा एवं फेडरेशन के सम्मानित संरक्षकद्वय राजेश मालवे एवं एसके ओझा के अभिनंदन कार्यक्रम के विषय पर मुख्य रूप से परिचर्चा आयोजित कर फेडरेशन के आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में डॉ. केएल टांडेकर, सतीश ब्यौहरे, बीएस मंडावी, रफीक खान, मुकुल साव, रामनारायण बघेल, सीएल चंद्रवंशी, रविकांत यादव, संतोष चौहान, डॉ. बीपी. चंद्राकर, भीषम ठाकुर, पूरनलाल साहू, अरूण देवांगन, संजय तिवारी, कौशलेन्द्र शर्मा, विनोद मिश्रा, पीआर झाडे, लेखराम मात्रा, राघवेन्द्र सिंह, अजीत दुबे, उत्तम फंदियाल, पीएल साहू, शिव देवांगन, महेश साहू, गीता जुरेशिया, बृजभान सिन्हा, हरीश भाटिया, जगदीश्वर ठाकुर, संजय सिंह, सुदेश यादव, एनएल देवांगन, उपेन्द्र रामटेके, हरीशचंद यादव, अब्दुल करीम खान, विनोद यादव, सोहन निषाद, गीता जुरेशिया, डीडी कोमरे, हफीम कुरैशी, असलम अंसारी, यशवंत सिन्हा, बीएस चौहान, मेराज मोहम्मद, मनोज कुमार बोपचे, शेख आबिद कुरैशी सहित मीडिया प्रभारी दुर्गेश त्रिवेदी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news