राजनांदगांव

पानी पाउच फैक्ट्री पर 5 हजार जुर्माना
27-Aug-2021 5:18 PM
पानी पाउच फैक्ट्री पर 5 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
मौसमी व संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते सार्वजनिक स्थलों, व्यापारिक संस्थाओं में गंदगी व प्लास्टिक के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में निरीक्षण कर समझाईश देने के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं उनकी टीम ने सिंगदई वार्ड नं. 50 स्थित पानी पाउच फैक्ट्री एसएसडी फिल्टर का निरीक्षण किया और पॉलीथिन में पानी पेक करने व गंदगी पाए जाने पर फैक्ट्री के संचालक पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया और उन्हें पानी पॉलीथिन के बजाय बाटल में पेक कर विक्रय करने एवं साफ -सफाई रखने की समझाईश दी।

नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा मौसमी एवं संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते होटलों, प्रतिष्ठानों, फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने एवं सड़े- गले खाद्य पदार्थों को नष्ट करने की समझाईस दी जा रही है। इसी कड़ी में टीम द्वारा सिंगदई वार्ड नं. 50 स्थित पानी पाउच फैक्ट्री एसएसडी फिल्टर का निरीक्षण कर कार्रवाई करते 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन द्वारा साफ-सफाई के साथ-साथ प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि देश को प्लास्टिक के खतरे से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और सबसे बड़ा नुकसान जानवरों को हो रहा है, क्योंकि उनके द्वारा खाद्य पदार्थ के साथ-साथ प्लास्टिक भी खा लिया जाता है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने होटलों, दुकानदारों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने, खाद्य सामग्री को ढंककर रखने ताजा खाद्य सामग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने घरों व घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, ताजा खाद्य सामग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news