राजनांदगांव

बीमा एजेंट दंपत्ति ने डकारे चार लाख
28-Aug-2021 2:07 PM
बीमा एजेंट दंपत्ति ने डकारे चार लाख

 

   पति-पत्नी के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
बीमा एवं पोस्ट ऑफिस में किस्तों में रकम जमा करने के लिए एक हितग्राही से लाखों रुपए हजम किए जाने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने एक बीमा एजेंट दंपत्ति के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पति-पत्नी दोनों मूल रूप से जंगलेसर के रहने वाले हैं। आरोपी पुलिस अपराध दर्ज होने की खबर के बाद फरार हो गए हैं। बसंतपुर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के डौंडीलोहारा के भंडेरा के रहने वाले संकेत जैन का स्थानीय ब्राम्हणपारा में मोबाइल का दुकान है। मोबाइल कारोबारी के साथ फागेश साहू का एक व्यक्ति के जरिये जान-पहचान हुआ। पोस्ट ऑफिस और बीमा एजेंट होने की वजह से आरोपी फागेश साहू ने प्रार्थी को प्रतिदिन रकम जमा करने के लिए खातेदार बनाया। बताया जा रहा है कि प्रार्थी ने शुरूआत में एजेंट को मना कर दिया। बाद में वह अपनी पत्नी भारती साहू को लेकर उसके पास खाता खुलवाने के लिए पहुंचा। पति-पत्नी के कहने पर भरोसे में आकर प्रार्थी ने 1500 रुपए प्रतिदिन किस्त देना शुरू किया।

बताया जा रहा है कि प्रार्थी ने पूर्व में भी इसी एजेंट के माध्यम से रकम जमा कराया था। बाद में राशि वापस मिल गई थी। इसी विश्वास में आरोपी को प्रार्थी ने रकम देना शुरू किया। प्रार्थी ने स्वयं के साथ-साथ अपनी पत्नी आकांक्षा जैन के नाम से भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया। इसके बाद लगातार एजेंट ने दुकान में पहुंचकर किस्त की रकम ली।

बीते कुछ दिनों से आरोपी का एकाएक दुकान में आना बंद हो गया। एजेंट के गायब होने के बाद प्रार्थी ने पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता के संंबंध में जानकारी ली तो धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रार्थी के करीब 4 लाख 4 हजार रुपए डकार लिए हैं। उसके बाद से वह गायब है। रकम जमा नहीं करने के चलते प्रार्थी ने बसंतपुर पुलिस में पति-पत्नी के विरूद्ध कार्रवाई की है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी पीयूष चंद्राकर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पति-पत्नी के खिलाफ अमानत में ख्यानत के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्रार्थी द्वारा और भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news