राजनांदगांव

खेल गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करें : कलेक्टर
28-Aug-2021 6:05 PM
खेल गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करें : कलेक्टर

पंचायत स्तर पर होगा मितान क्लब का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत खेलकूद के क्षेत्र में जिले के अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित की गई। इसके साथ ही ग्रामीण युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिता से जोडऩे कार्ययोजना बनाने कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ वाक्यांश के तर्ज पर ग्रामीण स्तर पर युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारना है। जमीनी स्तर पर गांव के युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर खेल सहित विभिन्न गतिविधियों में आगे बढ़ाना है। प्रत्येक पंचायत में युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे यूथ क्लब गठन किया जाए। जिसकी मितान क्लब के नाम से पहचान होगी। इसमें सरपंच, सचिव तथा पंचायतीराज से संबंधित प्रतिनिधि को शामिल करें। क्लब में युवक और युवतियों के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाया जाए। इन युवाओं को रूचि के अनुरूप कौशल विकास से जोड़ा जाएगा। इन्हें ग्राम स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराकर पीटीआई के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाए।

उन्होंने कहा कि मितान क्लब के युवाओं द्वारा खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में कौशल विकास, रोजगारोन्मुखी एवं शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाकर उन्हें लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत जारी गाईड लाईन का पालन करते खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत, संकुल स्तर, जोन स्तर, विकासखंड स्तर तथा जिले स्तर पर किए जाएंगे। खेल एवं प्रशिक्षण से जुड़े संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ युवाओं को दिलाए। खेलों को रोजगार से जोडऩे के लिए कौशल विकास किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news