राजनांदगांव

कांग्रेस के टॉप लीडरों की पिकनिक से जिले के सियासी हल्के में हडक़ंप
28-Aug-2021 7:31 PM
कांग्रेस के टॉप लीडरों की पिकनिक से जिले के सियासी हल्के में हडक़ंप

मोंगरा बैराज को जल्द मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 अंबागढ़ चौकी, 28 अगस्त।
जिले की जीवनदायिनी नदी शिवनाथ में बना मोंगरा बैराज को जल्द ही पर्यटन केन्द्र का दर्जा मिल सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यहां प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों पर्यटकों को हर तरह की सुविधाएं मिलेगी और शासन को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। सत्ता व संगठन से जुड़े जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बुधवार को मोंगरा बैराज के भ्रमण के बाद आमागढ़ गुफा व मोंगरा बैराज को जल्द पर्यटन केंद्र का दर्जा मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है। 

डेढ़ दशक पूर्व छग में कांग्रेस के कार्यकाल में ही मोंगरा बैराज निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई थी, तब से अब तक क्षेत्रवासियों द्वारा निरंतर मोंगरा बैराज को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की जा रही है, लेकिन सकारात्मक पहल के अभाव में अब तक मोंगरा बैराज को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित नहीं हो पाया है, जिसे क्षेत्रवासियों में निराशा का भाव है। बुधवार को कांग्रेस के सत्ता व संगठन से जुड़े अंग्रिम पंक्ति के नेताओं के भ्रमण के बाद मोंगरा बैराज को पर्यटन केन्द्र का दर्जा जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

राजनांदगांव नगर व जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  धनेश पाटिला, विधायक छन्नी चंदू साहू, महापौर हेमा देशमुख, छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव,  खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, छग बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, छग प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डॉ. थानेश्वर पाटिला, पूर्व विधायक प्रकाश यादव, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, शरद चितलांग्या, अमीन भाई, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, डॉ . ऑफताब आलम, अशोक फडऩवीस, विनोद तिवारी, विभा साहू, सुरेन्द्र दास वैष्णव, रमेश जैन, अनिल मानिकपुरी, सूर्यकांत जैन, सतीश मसीह, गणेश पवार, अमीन हुडडा, हेमू सोनी, अशोक वर्मा, झम्मन देवांगन, हेमंत वैष्णव, राजू वैष्णव, शीतल साहू, ब्रजेश श्यामकर, नारायण खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, कुमार स्वामी, महेन्द्र बहादुर, दुष्यंत दास, आनंद श्रीवास्तव, मनीष सिमनकर, अनिष खान, सूरज शर्मा, भोला यादव, हेमंत यादव, फरमान अली, अजय सिंह, करीम भाई, प्रदीप शर्मा, टिंकू खान, आकाश साहू, देवेश साहू, टिंकु साहू, छारेटेलाल कटेंगा, ललित मंडावी, बेनीप्रसाद साहू, ईश्वर साहू, ईश्वर देशमुख, जुगलकिशोर गुप्ता आदि नेता बुधवार को पूरा दिन मोंगरा बैराज में व्यतीत किया।

भ्रमण के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मोंगरा बैराज स्थल का मुआयना किया और हर संभावनाओं को देखा, जहां बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी में सत्ता व संगठन से जुड़े जनप्रतिनिधि मोंगरा बैराज स्थल में 6 घंटा समय व्यतीत किया। 

उन्होंने मोंगरा बैराज के साथ-साथ ही बैराज के समीप स्थित आमागढ़ गुफा की भी जानकारी प्राप्त की। जिले के कांग्रेस नेताओं ने मोंगरा बैराज भ्रमण के दौरान मोंगरा व आसपास गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से भेंटकर मोंगरा बैराज को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग की।

वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय नेताओं व ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही पर्यटकों को सुविधाएं दिलाने व बैराज के सौंदर्यीकरण तथा मोंगरा बैराज को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने हह्वर संभव प्रयास करेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news