राजनांदगांव

11 को नेशनल लोक अदालत अधिकारियों ने बनाई रूपरेखा
28-Aug-2021 7:32 PM
11 को नेशनल लोक अदालत अधिकारियों ने बनाई रूपरेखा

गंडई, 28 अगस्त। छुईखदान में आगामी 11 सितंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत शिविर की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान के अध्यक्ष संजूलता देवांगन द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत 11 सितंबर की आवश्यक तैयारी हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते बैठक का आयोजन किया गया था, जहां पर सभी की सहमति से रूपरेखा तय किया गया।  बैठक में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुई खदान संजू लता देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी निष्ठा पांडे तिवारी, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, सीएमओ अजय सिंह, सीईओ प्रकाशचंद तारम, एसबीआई बैंक मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव, बैंक ऑफ बड़ोदरा गंगाधर, विद्युत विभाग एई मदालसा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news