राजनांदगांव

स्वास्थ्य स्वयंसेवक शिविर
28-Aug-2021 7:35 PM
स्वास्थ्य स्वयंसेवक शिविर

जनता की सेवा में जुटेंगे करोड़ों स्वयंसेवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश आह्वान पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में विधानसभा ग्रामीण मंडल स्तरीय स्वास्थ्य सेवा अभियान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, सौरभ कोठारी, डॉ. एसएस चौहान, डॉ. सूर्यवाला, पुनीत साहू ने भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विषयों में आने वाले समय में कोविड़ के तीसरी लहर से अपने परिवार और आसपास को कैसे सुरक्षित रखना है, इसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर श्री पारख ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में हमने अपने कई कार्यकर्ताओं को खोया है और शहर एवं प्रदेश में कई सामाजिक बंधुओं ने सेवा करते-करते अपने प्राणों की आहुति दे दी, इसलिए कोरोना की तीसरी संभावित लहर आने से पहले हम अपने कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से सावधान करते किस तरह से लोगों की सेवा करना है  और अपनी सुरक्षा के साथ-साथ लोगों के जीवन को भी बचाना जरूरी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि गांव-गांव और घर-घर तक आने वाली कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाओ के लिए भाजपा ने दूरगामी सोच रखते चिकित्सा सहायता अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना की लड़ाई में जन-जन की सहायता एवं इसके प्रति जनजागरूकता का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। जिसमें ग्राम, मंडल एवं जिला स्तर पर स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की सूची बनाकर आपदा आने पर मरीज एवं डॉक्टर के बीच उचित समय पर समन्वय का काम भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर करेंगे। जिसके कारण स्वास्थ्य सेवकों के रूप में एक बड़ी कार्यकर्ताओं की फौज आम आदमी के लिए तैयार होगी। जिला प्रभारी सौरभ कोठारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवकों को हेल्पडेस्क की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके तहत उनके पास एम्बुलेंस, नर्सिंग होम की सूची एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता होगी, जिसके उपयोग से मरीजों को त्वरित लाभ होगा।

कार्यक्रम में अशोक देवांगन, बेदनाथ साहू, रोहित चन्द्राकर, कृष्णा तिवारी, मनोज साहू, मनहरण साहू, पुष्पा उइके, तेजराम देवांगन, मोती देवांगन, रमेश चन्द्राकर, टोमिन लौत्रे, हेमलाल साहू, पुष्पा गायकवाड़, जनक लौत्रे, हरिशंकर देशमुख, खिलेश्वर साहू, गोविंद देवांगन, योगेश निर्मलकर, कनक दुबे, प्रेमलता साहू,  अमरीका साहू, दिलेश साहू, महेश साहू, संदीप साहू, गोपाल साहू समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news