राजनांदगांव

केंद्र के हस्तक्षेप से देश में सोयामील की समस्या समाप्त-बहादुर अली
29-Aug-2021 12:49 PM
केंद्र के हस्तक्षेप से देश में सोयामील की समस्या समाप्त-बहादुर अली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ के उद्यमी बहादुर अली ने कहा कि देश में सोयामील की कमी की वजह से पशुपालकों के लिए जो महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। केंद्र सरकार के सहयोग से पशुपालकों को उससे निजात मिली है। उत्पन्न हुई स्थिति को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लेते सोयामील के आयात को अनुमति देकर पोल्ट्री, मछली पालन एवं डेरी उद्योग में वापस प्राण फूंक दिए हैं।

विदित हो कि आईबी ग्रुप की लगभग 2000 हजार टन बांग्लादेशी सोयामील, पेट्रापोल (बांग्लादेश बॉर्डर) से क्लीरंस होकर कंपनी के विभिन्न राज्यों में स्थित फीड प्लांटों के लिए 28 अगस्त तक निकल चुकी है एवं आईबी ग्रुप के साथ ही अन्य आयातकों के हजारों ट्रक पेट्रापोल बॉर्डर पर आकर क्लीरंस के लिए कतार में है, जो कि अब प्रतिदिन देश में आपूर्ति को सुगम बनाएंगे और अब इस रास्ते से सस्ता सोयामील लगातार बिना किसी रूकावट के मिलता रहेगा।

वियतनाम से लगभग एक लाख टन सोयमील के शिपमेंट भारत के लिए निकल रहे हैं, जो कि बॉम्बे पोर्ट पर 7 सितंबर तक लग जाने की पूरी संभावना है। इसी तरह से अर्जेन्टीना से भी लगभग दो लाख टन के जहाज अगस्त आखिरी से सितंबर पहले हफ्ते तक भारत के लिए प्रस्थान कर चुके होंगे, जो कि अधिकतम 30 सितंबर तक बॉम्बे पोर्ट पर पहुंच जाएंगे। विभिन्न लोडिंग पोर्टो से भारत के लिए सोयमील के आने से निश्चित ही पोल्ट्री, मछलीपालन और अन्य पशुपालन उद्योग को बहुत बड़ी राहत मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news