राजनांदगांव

राशि जमा नहीं करने पर 8 एडवरटाइजर्स को नोटिस
29-Aug-2021 6:52 PM
राशि जमा नहीं करने पर 8 एडवरटाइजर्स को नोटिस

ब्लैक लिस्टेड की होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 29 अगस्त।
नगर निगम सीमा क्षेत्र में विज्ञापन बोर्ड एवं होर्डिंग्स लगाने नगर निगम द्वारा विधिवत कार्रवाई की जाती है। जिसमें एडवरटाइजर्स शासकीय स्थलों में विज्ञापन हेतु निविदा के माध्यम से एवं निजी स्थलों पर विज्ञापन हेतु निगम में पंजीकृत एडवरटाइजर्स को छग विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 के तहत विज्ञापन की अनुमति दी जाती है एवं नियमानुसार स्थलों का आबंटन कर विज्ञापन शुल्क जमा कराया जाता है। जिनका प्रतिवर्ष नवीनीकरण की राशि जमा कर नवीनीकरण किया जाता है। नवीनीकरण की राशि जमा नहीं करने पर नियमों के तहत नोटिस जारी किया जाता है। इसी कड़ी में निगम सीमाक्षेत्र के 8 एडवरटाइजर्स को नवीनीकरण की राशि जमा कराने नोटिस जारी किया गया है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि एडवरटाइजर्स को नियमानुसार विज्ञापन हेतु स्थलों का आबंटन किया गया है। नियमों के तहत ही इन्हेें राशि जमा कर नवीनीकरण कराया जाना है, किन्तु कुछ एडवरटाइजर्स द्वारा नवीनीकरण की राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई गयी है। इसके लिए उन्हेें निगम के लाईसेस विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के उपरांत भी 8 एडवरटाइजर्स शीतला एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, प्रतीक एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, इंद्रधनुष एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, एनबी प्रिंटर्स राजनांदगांव, सिद्धी विनायक आर्ट एण्ड एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, एएसए एडवरटाइजर्स रायपुर, विनायक एडवरटाइजर्स रायपुर, यूनी एडवरटाइजर्स रायपुर द्वारा नवीनीकरण की राशि जमा नहीं कराई गयी है। जिसके लिए इन्हें तीन दिन के अंदर नवीनीकरण की राशि जमा कर नवीनीकरण कराने अंतिम नोटिस जारी किया गया है। नोटिस उपरांत राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित एडवरटाइजर्स को छग विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 के तहत ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित की होगी। उन्होंने सभी एडवरटाइजर्स को नवीनीकरण की राशि जमा कराकर नवीनीकरण कराने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news