राजनांदगांव

रईस अहमद बने छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष
29-Aug-2021 6:57 PM
रईस अहमद बने छत्तीसगढ़ यातायात  महासंघ राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 29 अगस्त।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की बैठक गत् दिनों रायपुर में आयोजित की गई।  बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से रईस अहमद शकील को यातायात महासंघ राजनांदगांव का पुन: जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही संघ के बैनर में परिवर्तन किया गया है। जिलेभर में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। संघ का बैनर अब छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के नाम से जाना जाएगा।

ज्ञात हो कि भारत फ्यूल्स एवं भारत ट्रेवल्स के संचालक रईस अहमद शकील विगत 1998 से लगातार 23 वर्षों से राजनांदगांव बस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते चले आ रहे हैं। साथ ही 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। रईस अहमद शकील बस एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है। राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी इनके कार्यों की प्रशंसा करते हैं। श्री अहमद ने कोरोनाकाल से जूझ रहे बस संचालकों सहित चालक, परिचालक सहित बस से जुड़े अन्य सदस्यों के हितों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को लेकर अवगत कराते रहे हैं। उनके प्रयास से कुछ हद तक बस संचालकों को राहत मिली है। वर्तमान में श्री अहमद बस एसोसिएशन के अलावा शिक्षा व सामाजिक कार्यों में भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। उनके इसी कार्यों को देखते छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने सर्वसम्मति से उन्हें पुन: राजनांदगांव यातायात महासंंघ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

श्री अहमद के पुन: जिला अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष पांडे (पम्मी), प्रवक्ता अशोक जैन, सचिव ललित लोधी तथा कदीर सोलंकी, कुणाल राठौर, हफीज वारसी, बल्लू राठौर, जसविंदर सिंह बल, नरेश यादव, बालेन्द्र मल, भावेश अग्रवाल, सुरेन्द्र यादव, मनीष यादव, कमल लोधी, मंगतूराम यादव, हरजीत सिंह भाटिया, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित छत्तीसगढ़ व राजनांदगांव संघ के अन्य पदाधिकारी सहित ईष्ठ मित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news