राजनांदगांव

दहेज में दो लाख नगद व कार खरीदने पैसे की मांग, नहीं देने पर मारपीट
30-Aug-2021 5:45 PM
दहेज में दो लाख नगद व कार खरीदने  पैसे की मांग, नहीं देने पर मारपीट

शिकायत के बाद ससुराल पक्ष पर जुर्म दर्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 अगस्त।
शादी के बाद दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने व कार खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर ससुराल पक्ष द्वारा एक नवब्याहता के साथ मारपीट एवं शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने मांग पूरी नहीं होने पर प्रार्थिया की उंगलिया भी तोड़ दी है। पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर महासमुंद निवासी उनके पति, सास, ससुर, देवर व ननंद के खिलाफ धारा 498 ए, 294, 323, 506, 325 के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने प्रार्थिया के पति, देवर व ससुर को हिरासत में लिया है, लेकिन उसकी सास व ननंद की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ग्राम थैलीटोला निवासी 24 वर्षीय दीपाली उर्फ प्रिया पटवा का ब्याह महासमुंद निवासी शोभित नामदेव से 7 दिसंबर 2020 को सामाजिक रीति-रिवाज से ग्राम थैलीटोला में संपन्न हुई थी। प्रार्थिया ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि विवाह के बाद से ही दहेज में उसे दो लाख नगद व कार खरीदने के लिए पैसे नहीं देने के नाम पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा, जब मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल में पति व अन्य सदस्य उनसे मारपीट करने भी लग गए। यहां तक उसे कमरे में बंद रखा जाने लगा और खाने भी नहीं दिया जाने लगा। 

प्रार्थिया ने बताया कि दो लाख नहीं दिए जाने पर पति शोभित ने उनके हाथ की उंगलिया भी तोड़ दी। प्रार्थिया की शिकायत पर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने दीपिका के पति शोभित नामदेव 27 वर्ष, सास संजना नामदेव 42 वर्ष, देवर गुप्तेश नामदेव 22 वर्ष, ससुर भुनेश्वर पिता कमलनाथ नामदेव 4 वर्ष, ननंद मोनिका नामदेव पिता भुनेश्वर नामदेव 25 वर्ष के खिलाफ  भादवि 498 ए, 294, 323, 506 एवं 325 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। खबर है कि पुलिस ने जुर्म पंजीबद्ध होने के बाद प्रार्थिया के पति, ससुर व देवर को तो हिरासत में लिया है, लेकिन सास एवं ननंद की गिरफ्तारी नहीं की है। इधर पीडि़त पक्ष ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

0 सगाई के बाद से शुरू थी दहेज की डिमांड
प्रार्थिया के पिता ने बताया कि बिटिया दीपाली उर्फ प्रिया की सगाई 15 जून 2020 को थैलीटोला में हुआ था। सगाई के एक सप्ताह बाद ही बिटिया के पति, देवर व ननंद उनके घर पहुंच गए थे और थैलीटोला में एक दिन रूके और दूसरे दिन कार खरीदने के लिए दो लाख की मांग करने लगे, लेकिन लॉकडाउन में व्यवसाय प्रभावित होने के कारण उन्होंने बाद में पैसे देने की बात की। 

प्रार्थिया के पिता ने कहा कि चूंकि सगाई हो गई थी और लोकलाज के भय से उन्होंने रिश्ता नहीं तोड़ा, पर उन्होंने बिटिया के ससुराल वालों को आश्वासन दिया था कि वह किसी भी तरह से जल्द पैसे की डिमांड पूरी कर देंगे, लेकिन विवाह के तुरंत बाद ही बिटिया के ससुराल वाले दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने लग गए।

दो माह बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी 
अंबागढ़ चौकी पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर नवब्याहता के पति, सास, ससुर, देवर व ननंद के खिलाफ  1 जुलाई 2021 को दहेज प्रताडऩा सहित गाली गुप्तार, जान से मारने की धमकी, मारपीट के मामले में भादवि के विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है। दो महीने पहले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  जुर्म पंजीबद्ध किया है, लेकिन अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पखवाड़ेभर पहले पुलिस ने प्रार्थिया के पति, देवर व ससुर को जरूर गिरफ्तार किया है, लेकिन इस मामले में अभी तक दो अन्य आरोपी सास व ननंद को हिरासत में नहीं लिया गया है। जिससे पीडि़त पक्ष व स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news