राजनांदगांव

17 निजी एम्बुलेंस की जांच
30-Aug-2021 5:56 PM
17 निजी एम्बुलेंस की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अगस्त।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी यशवंत यादव और रक्षित निरीक्षक प्रभारी यातायात शाखा अमित सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा दिए गए एम्बुलेंस मानक का अनुपालन में जो निम्नानुसार चार वर्ग ए, बी, सी व डी में विभाजित है। जिसके अनुरूप रविवार को रक्षित केंद्र राजनांदगांव में शहर के सभी प्राईवेट एम्बुलेंस कुल 17 एम्बुलेंस की चेकिंग किया गया। इसमें 17 एम्बुलेंस में सी केटेगरी, वेंटिलेटर रहित, स्टेचर, ऑक्सीजन कीट, फस्टएड (दो एम्बुलेंस में व्हीलचेयर) सुविधा उपलब्ध है। साथ ही एम्बुलेंस वाहन दस्तावेज में रोड़ टैक्स कुल 5 एम्बुलेंस नियमत: नहीं भरा गया था, जिसे ऑनलाइन टैक्स पेड कुल 8383 रुपए जमा कर ऑनलाइन रसीद उपलब्ध कराया गया तथा 2 एम्बुलेंस जिसमें फिटनेस नहीं होने पाए जाने से 4 हजार रुपए फाईन किया गया। उपरोक्त एम्बुलेंसों का मानक के अनुरूप संयुक्त चेकिंग किया गया तथा एम्बुलेंस चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने एवं दस्तावेज को अद्यतन रखने की समझाईस दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news