राजनांदगांव

पौधे इस धरती के श्रृंगार- गीता
30-Aug-2021 6:05 PM
पौधे इस धरती के श्रृंगार- गीता

घोरदा में वृहद वृक्षारोपण आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 30 अगस्त।
ग्राम पंचायत गौवलीटोला के आश्रित ग्राम घोरदा में ग्रामीणों के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। इस दौरान सरपंच एवं ग्रामीणों ने घोरदा मेन रोड से शासकीय प्राथमिक शाला घोरदा तक पक्की सडक़ मार्ग की मांग जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू से की। 

जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि पौधे इस धरती के श्रृंगार हैं। हम सबको मिलजुलकर उनकी देखभाल करनी है, तभी हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक अच्छे साफ स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं। जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

 विशेष अतिथि नरसिंह भंडारी सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, घासीराम साहू महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, मनोज कोरटिया सरपंच अरजकुंड, वीरेन्द्र कडियाम महामंत्री मंडल कौड़ीकसा, विजय फरदिया युवा मोर्चा अध्यक्ष, धर्मेंद्र साहू, अनिल मानिकपुरी, गौलीटोला सरपंच नोहर सिंह धनंजय, जनक सोनवानी, हेमबाई कोरटिया, सुमन पटेल, फूलबती नायक, टेकराम पटेल, योगेश पटेल, चैनसिंह पटेल, कल्याण सिंह कोरटिया, कार्तिकराम पटेल, महेश देहारी, प्यारेलाल कोरटिया, अर्जुन सिंह कोरटिया, कन्हैया कोरटिया, टिकेश्वरी केराम, टामिनबाई पटेल, गंधारी भुआर्य, सुलेन पटेल, ब्रह्मु भुआर्य, योगेश पटेल, दिलीप यादव, मोतीराम, विजय भुआर्य, ज्ञान सिंह मेहतरन, कोमल, दुर्जन, कलेश देहारी, पंचगण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news