राजनांदगांव

8 वर्ष से नहीं निकली ग्रामीण पुरूष स्वास्थ्य संयोजक पर भर्ती, रोष
30-Aug-2021 6:29 PM
8 वर्ष से नहीं निकली ग्रामीण पुरूष स्वास्थ्य संयोजक पर भर्ती, रोष

अंबागढ़ चौकी, 30 अगस्त। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छग द्वारा प्रदेश के 28 जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फार्मासिस्ट, ड्रेसर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरूष, लैब असिस्टेंड, डार्करूम असिस्टेंट व चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, लेकिन राजनांदगांव जिले में एक बार फिर भर्ती के लिए पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के रिक्त पदों पर एक भी पद का विज्ञापन जारी नहीं करने से जिलेभर के बेरोजगारों में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है।

स्थानीय प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे समय से पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इस पद के इच्छुक बेरोजगारों को विज्ञापन जारी नहीं होने से निराशा झेलनी पड़ रही है। छग शासन के स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग द्वारा छग के 28 जिलों में स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती की जा रही है। भर्ती के लिए संचानलाय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से 23 अगस्त से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 187, डे्रसर ग्रेड 1 के 496, डे्रसर ग्रेड 2 के 68, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के 379, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला 210, लैब असिस्टेंट के 16 व डार्करूम असिस्टेंट के 14 व चतुर्थ श्रेणी के 1477 पदों पर भर्ती करने जा रही है, लेकिन राजनांदगांव जिले में पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पद पर भर्ती के लिए एक भी पद का विज्ञापन जारी नहीं होने से इस पद के इच्छुक व एमपीडब्लू एक वर्षीय पाठयक्रम से प्रशिक्षित जिलेभर के बेरोजगारों में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश है।

छग शासन से मान्यता प्राप्त एमपीडब्लू का एक वर्षीय पाठयक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षित  युवा बेरोजगार हेमंत सलामे, राजकमल कोरे, जय वर्मा, रीतिश वर्मा, कैलाश जोशी ने बताया कि राजनांदगांव जिले में वर्ष 2013 से ग्रामीण पुरूष स्वास्थ्य संयोजक पद के भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। वे प्रशिक्षण प्राप्त कर डिग्री लेकर पिछले 8 वर्षों से इस पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने की राह देख रहे हैं। 

इन बेरोजगारों ने बताया कि समय-समय पर छग शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए विज्ञापन आमंत्रित किया जाता है, लेकिन राजनांदगांव जिले में पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पद के लिए पिछले आठ वर्षों से कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जिले में लगभग 60-70 प्रशिक्षित व डिग्री प्राप्त युवा नौकरी में जाने के लिए राजनंादगांव जिले में इस पद के लिए भर्ती ही नहीं की जा रही है। 

सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि संचानलाय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा रिक्त विभिन्न पदों  को पूर्ति के लिए भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू की गई है। सूची में ग्रामीण पुरूष स्वास्थ्य संयोजक का पद जिले में निरंक बताया जा रहा है। शीर्ष कार्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर ही वे इस संदर्भ में वस्तुस्थिति स्पष्ट कर पाएंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news