राजनांदगांव

नेत्रदान करने व आंखों में होने वाले रोगों के प्रति किया जागरूक
30-Aug-2021 6:52 PM
नेत्रदान करने व आंखों में होने वाले  रोगों के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 अगस्त।
जीवन में आंख का महत्व बताते हुए लोगों को नेत्र दान करने के साथ-साथ आंखों में होने वाले रोगों के प्रति भी जागरूक करने खैरागढ़ स्थित सिविल अस्पताल में नेत्रदान पखवाड़ा शुरू किया गया। यह पखवाड़ा  8 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान आंखों की जांच की जाएगी तथा स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को आंखों की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। 

कलेक्टर एवं जिला अंधत्व नियंत्रण समिति के अध्यक्ष तारण प्रकाश सिंह के नेतृत्व में राजनांदगांव सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन तथा जिला नोडल अधिकारी डॉ. यश भूआर्य के निर्देशानुसार सिविल अस्पताल खैरागढ में नेत्र पखवाडा का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीएस परिहार और डॉ. पंकज ने उपस्थित जनों को नेत्रदान विषय पर जरूरी जानकारी दी। 

नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी दुर्गेश नंदिनी ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया इस दौरान मोतियाबिंद के 10 मरीजों को ऑपरेशन के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया तथा शेष मरीजों को उपचार से संबंधित आवश्यक परामर्श दिया गया । नेत्र परीक्षण उपरांत अतिथियों द्वारा मरीजों को आवश्यकतानुसार चश्मा व दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। खैरागढ़ सिविल अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीएस परिहार ने उपस्थित जनसमुदाय से नेत्रदान के लिए भी पंजीयन करवाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा, इस अभियान का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व पर जागरूकता लाना तथा मृत्यु उपरांत अपनी आंखें दान करने के लिए प्रेरित करना है।  इच्छुक लोग नेत्रदान के लिए जिला चिकित्सालय राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पेंडरी, सिविल अस्पताल खैरागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकाम टोला, जालबांधा, बाजार अतरिया, मुढ़ीपार वह पाण्डादाह अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। पखवाड़े में जिला एवं ब्लाक स्तर पर नेत्र सहायक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं का भी निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news