राजनांदगांव

फेडरेशन की बैठक में पदयात्रा पर चर्चा
30-Aug-2021 7:00 PM
फेडरेशन की बैठक में पदयात्रा पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 अगस्त।
शिक्षक दिवस के दिन दो दशक से लंबित मांगों को पूरा  करने की मांग को लेकर राजधानी में आयोजित पदयोत्रा को लेकर ब्लाक सहायक शिक्षक फेडरेशन ने बैठक आयोजित की। बैठक में 18 संकुलों में कार्यरत शिक्षकों के पदयात्रा में शामिल होने पर चर्चा की गई। संकुल समन्वयक ने स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ली। 
ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व जब तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने स्वीकार किया था कि वर्ग 1 और 2 के वेतन विसंगति में इतना अंतर नहीं है जबकि वर्ग 3 के वेतन में 10 से 20,000 का अंतर है, इसलिए सत्ता में आते ही वर्ग 3 की वेतन विसंगति को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री बघेल समस्याओं का निराकरण करने में ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते सहायक शिक्षकों में असंतोष है।

उन्होंने फेडरेशन के सदस्यों से राजधानी कुच करने के लिए तैयार रहने कहा। इस दौरान प्रणय महोबे, राजू यादव, भगवती सिन्हा, दूज राम साहू, गोवर्धन सेन, संजू राम कंवर, नंदकिशोर सिम कर, अनूपमा यादव, दुर्गेश सोनी, राजेश लोधी ,बिकी नेता, महेश्वरी मरकाम ,सुधीर नायक ,बैन लाल कंवर, जय देवांगन ,शैलेश सोनी, लुमेश्वरी साहू, गंगा, मेश्राम, हुलेश्वर नेता, ज्ञानेश्वर यादव, नैना वर्मा आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news