राजनांदगांव

खैरागढ़ को जिला बनाने सीएम को पोस्टकार्ड लिखने अभियान
31-Aug-2021 8:35 PM
खैरागढ़ को जिला बनाने सीएम को  पोस्टकार्ड लिखने अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 31 अगस्त।
संगीत नगरी खैरागढ़ को जिला बनाने के लिए जिला निर्माण समिति के बैनर तले रविवार को मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखने अभियान चलाया गया। 
समिति सदस्यों की अगुवाई में सप्ताहिक बाजार इतवारी बाजार में टेंट लगाकर लोगों सहित शहर वासियों से खैरागढ़ को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक अपनीबात पहुंचाने लोगों ने स्वयं पोस्टकार्ड लिखा और मांग दोहराई। जिला निर्माण समिति की अगुवाई में जिला की मांग को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन चलाए जा रहे हैं। 

इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने खैरागढ़ को जिला का हक मिलने की आवाज बुलंद करते कहा कि खैरागढ़ हर दृष्टिकोण से जिला बनाए जाने का हक रखता है। दुर्भाग्य जनक रूप से राजनीतिक परिस्थितियों के कारण अब तक खै रायगढ़ जिला नहीं बन सका अब इसका हक मिलना जरूरी है जिला निर्माण से विकास के द्वार खुलेंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, व्यापार, व्यवसाय सहित अन्य मामलों में शहर सहित इलाका नए सोपान तय करेगा। जिला निर्माण मुहिम में जनता एकजुट होकर मांग कर रही है उम्मीद है कि भूपेश बघेल की सरकार खैरागढ़ को उसका वाजिब हक जरूर दिलाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्माण समिति सदस्यों की अगुवाई में पोस्टकार्ड में मुख्यमंत्री को खैरागढ़ को जिला बनाये जाने की मांग लिखकर इसे सीधे मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड पोस्ट किया गया।समिति द्वारा पोस्टकार्ड अभियान के तहत 10000 से अधिक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजे जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

रविवार को इतवारी बाजार में 200 से अधिक पोस्टकार्ड लिखकर भेजे गए। समिति द्वारा हर बाजार इलाकों में इस तरह के अभियान चलाए जाने की तैयारी है। खैरागढ़ को जिला बनाए जाने की तैयारी को लेकर आगामी 14 सितंबर को जिला निर्माण समिति द्वारा 300 से अधिक वाहनों का काफिला रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचेगा। समिति सदस्यों ने बताया कि इस दौरान शहर सहित इलाकों से 200 से ढाई सौ हजार लोग जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई कर खैरागढ़ को जिला बनाए जाने की घोषणा करने की मांग करेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है बताया गया है कि समिति सदस्य सहित जिला निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय निवासी स्वयंमेव अपने वाहनों के काफिले के साथ रायपुर जाने तैयारी कर चुके हैं। फिलहाल तीन सौ वाहनों का लक्ष्य रखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news