राजनांदगांव

जिले की सौगात मिलने पर शिक्षकों ने संसदीय सचिव का किया सम्मान
01-Sep-2021 7:23 PM
जिले की सौगात मिलने पर शिक्षकों ने संसदीय सचिव का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 1 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर मोहला-मानपुर को नया जिला बनाने की घोषणा के बाद से वनांचल में जश्न का माहौल है। मोहला-मानपुर को जिला बनाने प्रयासरत संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी के नवगठित जिला में प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इसी कड़ी में मोहला के शिक्षकों ने भी मोहला-मानपुर विधायक मंडावी का फूलमाला, गुलदस्ता और आरती उतारकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

शिक्षक शेख अफजल ने बताया कि मोहला-मानपुर-चौकी को नया जिला बनाने से निश्चित रूप से वनांचल का विकास होगा। पहले जिला मुख्यालय से दूरी और नक्सल प्रभावित होने के कारण अंदरूनी इलाकों में विकास नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब जिला बन जाने से विकास के नए द्वार खुलेंगे। इस दौरान विधायक मंडावी ने नए जिले के गठन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते मोहला-मानपुर-चौकी के निवासियों को नए जिले की सौगात मिलने पर बधाई दी है।

 विधायक मंडावी के स्वागत समारोह के मौके पर प्रेमलता शर्मा, सुनील शर्मा, मक्खन साहू, लोकेश कुमार ठाकुर, राधेश्याम नेताम, सरिता खान, लक्ष्मी गेडाम, अंजू साहू, करुणा ठाकुर, मोनिका सोरी, रूखमणी सिन्हा, दीपक राजपूत, नंदकुमार साहू, अश्वनी देशलहरे, शेख अफजल, छबिलाल कोरेटी, शिवशंकर कोर्राम, लेखराम साहू, यशवंत महले, रवि रावते, बीरेंद्र थावरे, दाऊसिंग भुआर्य उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news